Play all audios:
आमिर अंसारी 2005 से पत्रकारिता में हैं. बतौर बिजनेस रिपोर्टर उन्होंने अपने करियर की शुरूआत की थी और बाद में वे टीवी न्यूजरूम में डेस्क पर आ गए. न्यूज चैनल में काम करते हुए उन्होंने कई
महत्वपूर्ण मुद्दों पर टीवी कार्यक्रम बनाए. भारत में कई न्यूज चैनलों में काम कर चुके आमिर अंसारी मानते हैं कि अब भी कई ऐसे मुद्दे हैं जिन्हें पाठकों तक आसान शब्दों में पहुंचाना जरूरी है. साल
2019 में आमिर डॉयचे वेले से जुड़े और भारत में रहकर वहां की घटनाओं को अंतरराष्ट्रीय पाठकों तक पहुंचाते हैं. वे डॉयचे वेले के साथ साल 2011 में इंटर्नशिप कर चुके हैं और उसके बाद उन्हें दोबारा
2013 से लेकर 2014 तक बॉन में रहकर हिंदी विभाग के साथ काम करने का मौका मिला, जहां उन्होंने यूरोप और खासकर जर्मनी को करीब से जाना.