Play all audios:
[email protected] KANPUR: बॉलीवुड में आए दिन 'नेपोटिज्म' यानी भाई-भतीजावाद को लेकर चर्चाओं का माहौल गर्म रहता है। जहां कई एक्टर्स नेपोटिज्म की मौजूदगी को मानने से इनकार करते हैं
वहीं कई इसे एक्सेप्ट करते हैं। अब लेट एक्ट्रेस श्रीदेवी और फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर ने भी माना है कि बॉलीवुड में नेपोटिज्म मौजूद है। जाह्नवी ने दिया ये बयान हाल ही में
दिए अपने एक इंटरव्यू में जाह्नवी ने कहा, 'अगर बात की जाए कि बॉलीवुड में मुझे जो जगह मिली है, क्या मैं वह डिजर्व करती हूं तो मेरा जवाब होगा, 'नहीं'। मैं इस लायक नहीं हूं। मैं
इंडस्ट्री से ही आती हूं इसलिए मेरे लिए बॉलीवुड में काम करना आसान था। अब जब मैं यहां आ ही गई हूं तो मेरी कोशिश रहेगी कि मैं पूरी मेहनत और लगन के साथ काम करूं ताकि लोग कम से कम ये न बोलें कि
मैं अपने फादर की वजह से मूवीज में हूं।' जाह्नवी कपूर का ये है नया लुक, जानें क्यों बोलीं पापा देखेंगे तो उन्हें मार डालेंगे जाह्नवी कपूर दिख सकती हैं इस शख्स की बायोपिक फिल्म में, ये
एक्टर बनेंगे इनके को स्टार