Play all audios:
- एडवांस व प्लस टू के रिजल्ट का रेशियो मिलाकर तैयार होगा मैरिट लिस्ट - संडे को जेईई एडवांस के एग्जाम में शामिल हुए हजारों स्टूडेंट्स PATNA: संडे को 1.25 लाख स्टूडेंट्स एडवांस एग्जाम में
शामिल हुए। मैथ और फिजिक्स दोनों पेपर टफ था। सबसे ज्यादा मैथ में स्टूडेंट्स को परेशानी हुई। मैथ का कैलकुलेशन ही एडवांस का रैंक तय करेगा। एडवांस व प्लस टू के रिजल्ट का रेशियो को मिलाकर आईआईटी
का मैरिट लिस्ट तैयार होगा। एडवांस व प्लस टू के रिजल्ट का रेशियो 60:40 होगा। प्लस टू का रिजल्ट का परसेंटाइल टॉपरों के मार्क्स के आधार पर तय होता है। 86 प्रीमियर इंस्टीट्यूट में काउंसिलिंग
देश के प्रीमियर टेक्नीकल इंस्टीट्यूट्स में एडमिशन के लिए इस बार काउंसिलिंग होगी। बीते साल तक आईआईटी एडवांस एवं प्लस टू के रिजल्ट के आधार पर मैरिट लिस्ट जारी करता था। इसके आधार पर आईआईटी की
ओर से काउंसिलिंग की जाती थी। काउंसिलिंग के दौरान स्टूडेंट्स को कैंपस व ब्रांच एलोकेट किया जाता था। एडमिशन के लिए सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड (सीएमएल) का गठन किया गया। इंस्टीट्यूट्स में एडमिशन
के लिए सिंगल काउंसिलिंग होगी। सिंगल काउंसिलिंग में 20 आईआईटी, आईएसएम धनबाद, 31 एनआईटी, 16 आईआईआईटी (ट्रिपल आईटी) एवं 18 सेंट्रल एवं स्टेट फंडेड और स्टेट फंडेड इंस्टीट्यूट्स शामिल होंगे। कई
समस्याओं से मिलेगी मुक्ति पहले कई बार स्टूडेंट्स का सेलेक्शन आईआईटी एडवांस एवं अन्य प्रीमियर इंस्टीट्यूट्स में एक साथ हो जाता था। कई बार स्टूडेंट्स अलग-अलग काउंसिलिंग में शामिल होते थे।
काउंसिलिंग के बाद स्टूडेंट्स पसंद के ब्रांच एवं इंस्टीट्यूट नहीं मिलने पर दूसरे में सिफ्ट कर जाते थे। एक ओर सीटें खाली रह जाती थी, तो दूसरी ओर कई अच्छे स्टूडेंट्स एडमिशन से वंचित रह जाते थे।
Important dates -आंसर ऑनलाइन होने की डेट-फ् से भ् जून -सुधार के बाद अंतिम आंसर की डेट- 8 जून -रिजल्ट जारी होने की डेट-क्8 जून क्8 जून -जेईई एडवांस परीक्षा की ऑल इंडिया रैंक लिस्ट होगी जारी
ख्ब् जून - जेईई मेंस की कॉमन मेरिट लिस्ट (सीएमएल) ख्भ् से ख्9 जून -स्टूडेंट्स च्वॉइस भर सकेंगे क् जुलाई -फर्स्ट लिस्ट जारी होगा ख् से छह जुलाई-आवंटित सीटों पर एडमिशन शुरू होगा 7 जुलाई -
सेकेंड लिस्ट जारी किया जाएगा ख्फ् जुलाई -सभी आईआईटी में सेशन शुरू हो जाएगा क्8 जून को आएगा रिजल्ट फ् जून को ओआरएस इमेज डिस्प्ले किया जाएगा। 8 जून को एडवांस आंसर की जारी किया जाएगा। क्8 जून
को जेईई एडवांस का रिजल्ट जारी होगा। यहां मिलेगा एडमिशन ख्0 आईआईटी एक आईएसएम धनबाद फ्क् -एनआईटी क्म् -आईआईआईटी (ट्रिपल आईटी) क्8 सेंट्रल एवं स्टेट फंडेड और स्टेट फंडेड इंस्टीट्यूट्स शामिल
होंगे। फर्स्ट सीटिंग का पेपर ईजी था। फिजिक्स अन्य सालों की तुलना में थोड़ा हार्ड था। क्वेश्चन हल करने में टाइम लग रहा था। -राहुल मिश्रा केमिस्ट्री का पेपर काफी अच्छा था। अधिकतर स्टूडेंट्स
ने केमिस्ट्री में बेहतर स्कोर किया है। -वरुण कुमार मैथ और फिजिक्स दोनों पेपर टफ था। सबसे ज्यादा मैथ में स्टूडेंट्स को परेशानी हुई। -आदर्श बीते साल की तुलना में इस बार फर्स्ट सीटिंग में
ज्यादा मार्क्स रखा गया। ख्0क्ब् में क्80 नंबर का क्वेश्चन पूछा गया था। इस बार ख्म्ब् नंबर का क्वेश्चन पूछा गया। -रौशन कुमार फर्स्ट सीटिंग में मैथ पेपर ज्यादा टफ था। मैथ में अधिकतर क्वेश्चन
टाइम टेकिंग रहा। -सन्नी कुमार