Play all audios:
BY: PRABHA PUNJ MISHRA | Updated Date: Wed, 25 Feb 2015 15:24:00 (IST) जेठमलानी ने पूछ कर किया किस किशोर कुमार की वाईफ लीना चंदरवरकर ने राम जेठमलानी के साथ 'किस' की तस्वीरें लीक
होने पर अपना बयान दिया है. इस बयान जेठमलानी को सपोर्ट करते हुए उन्होंने कहा कि मशहूर वकील ने मुझसे पूछ कर किस किया था. पिछले कुछ दिनों से वेटरन एक्ट्रेस को लगातार कॉल्स और मेसेज किए जा रहे
हैं. यह मेसेज और कॉल्स मामले से जुड़े भद्दे प्रश्न से भरे हुए हैं. मैंने मांगा था जेठमलानी से सपोर्ट लीना ने कहा कि जब वह स्टेज पर चढ़ रही थीं तो उन्हें चक्कर आने जैसी फीलिंग हुई और उन्होंने
जेठमलानी से मदद मांगी. इसके बाद स्टेज पर जेठमलानी ने उनसे पूछा कि क्या वह उन्हें किस कर सकते हैं. इसके जवाब में लीना ने हां कह दिया. लीना कहती हैं कि वह 92 वर्ष के हैं लेकिन उनका दिल अभी भी
जवान है और मैं उनके शानदार भाषणों की मुरीद रही हुं. इसके बाद लीना ने हसते हुए कहा कि लोग उनके लिए सॉरी फील कर रहे हैं लेकिन मैं बताना चाहती हुं कि ना उम्र की सीमा हो ना उम्र का बंधन. Hindi
News from Bollywood News Desk