Play all audios:
कानपुर (फीचर डेस्क)। Shahrukh Khan के फैन्स लंबे वक्त से उनके अगले प्रोजेक्ट के बारे में जानने को बेताब हैं। शाहरुख जीरो के बाद से अब तक किसी फिल्म में नजर नहीं आए हैं। हालांकि अब 'किंग
खान के फैन्स के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि शाहरुख को डायरेक्टर जोड़ी राज- डीके की एक स्क्रिप्ट पसंद आ गई है। ये दोनों डायरेक्टर्स इस फिल्म में शाहरुख को ही लेना चाहते
थे। जब उन्होंने शाहरुख को कहानी सुनाई तो उन्हें भी यह बेहद पसंद आई और उन्होंने तुरंत इसके लिए हामी भर दी। अब इंतजार है तो बस फिल्म की शूटिंग शुरू होने का। > 'किंग, ही तय करेंगे
शूटिंग की डेट्स शाहरुख की डेट्स को देखते हुए इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो पाएगी। खबरों की मानें तो इस साल के मिड में यह फिल्म फ्लोर पर जा सकती है। दोनों डायरेक्टर्स ने यह भी कह दिया है कि
उन्होंने शूटिंग की डेट्स अनाउंस करने का काम शाहरुख पर छोड़ दिया है। आपको बात दें कि राज-डीके की जोड़ी इससे पहले स्त्री, शोर इन द सिटी, गो गोवा गॉन जैसी फिल्में बना चुकी है। >