जरा सी बात पर घंटों हंगामा

जरा सी बात पर घंटों हंगामा

Play all audios:

Loading...

BY: INEXTLIVE | Updated Date: Tue, 29 Jan 2013 15:13:09 (IST) साथी की पिटाई से नाराज टैक्सी ड्राइवर्स ने मंडे को करीब पांच घंटे तक लखनऊ-कानपुर हाइवे जाम लगाकर हंगामा काटा। मामला चौधरी चरण


सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट से शुरु हुआ जब टर्मिनल दो के बाहर किसी बात पर विवाद के बाद सीआईएसएफ जवानों ने टैक्सी ड्राइवर की पिटाई कर दी.जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह एयरपोर्ट पर कोहरे की वजह


से साढ़े दस बजे तक कोई भी फ्लाइट लैंड नहीं कर पा रही थी। टर्मिनल दो के बाहर कुछ टैक्सी ड्राइवर फ्लाइट आने का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान एक ड्राइवर राजू सक्सेना का सीआईएसएफ जवानों से कुछ


विवाद हो गया. लखनऊ-कानपुर हाइवे पर जाम जिसके बाद जवानों ने मिलकर राजू सक्सेना की पिटायी कर दी। जब टैक्सी यूनियन को ड्राइवर राजू सक्सेना की पिटायी की खबर लगी तो उन्होंने भी हंगामा शुरु कर


दिया और लखनऊ-कानपुर हाइवे पर जाम लगा दिया। टैक्सी ड्राइवरों की मांग थी कि आरोपी सीआईएसएफ जवानों के खिलाफ केस रजिस्टर किया जाए और पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई करे।