Play all audios:
BAREILLIANS में FUN, और FITNESS FREEDOM का CYCL(E)ONE उमंग, उत्साह, जोश सब दिखा बाइकथॉन के पार्टिसिपेंट्स में। सुबह 5 बजे से शुरू हुई कवायद 11 बजे तक जारी रही। यहां रैली का जज्बा था तो
स्टेज पर डांस-धमाल का तड़का भी। आइए ले चलते हैं आपक ो बाइकथॉन के सफर पर। आई नेक्स्ट की यह रिपोर्ट बयां कर रही है बाइकथॉन 2012 का हर पल बाइकथॉनमय हुआ सिटी सुबह का पहला पहर, शहर में जल्दी चलो
की सुगबुगाहट यह सुगबुगाहट थी उन पार्टिसिंपेंट्स की जो बाइकथॉन के लिए स्टेडियम पहुंचने की जल्दी में थे। कोई अपनी साइकिल को एक बार फिर चमका रहा था तो कोई उस पर टेस्ट राइड ले रहा था। चौराहों पर
पार्टिसिपेंट्स के ग्रुप्स कलेक्ट होते नजर आ रहे थे। तो कोई रिक्शे या कार में अपनी साइकिल लादकर स्टेडियम पहुंच रहा था। स्टेडियम का नजारा भी कम आकर्षक नहीं था। यहां भी पौ फटने से पहले ही
पार्टिसिपेंट्स पहुंच चुके थे। सुबह 6:40 बजे चीफ गेस्ट लघु उद्योग मंत्री भगवत सरन गंगवार के साथ गेस्ट ऑफ ऑनर ब्रिगेडियर अनिल शर्मा, स्पेशल गेस्ट डीएम अभिषेक प्रकाश ने फ्लैग ऑफ किया। इस मौके
पर एडीएम सिटी देवेंद्र दीक्षित, सिटी मजिस्ट्रेट शीलधर सिंह यादव, एडम कमांडेंट कर्नल योगेंद्र कुमार, एसपी सिटी शिव सागर सिंह भी मौजूद रहे। रैली रवाना होने के बाद स्टेडियम में स्टेज परफॉर्मेंस
जारी रहीं। स्टेडियम में पार्टिसिपेंट़स का जोश देखने लायक था किट मिलते ही ली पोजीशन स्टेडियम पहुंचने के बाद पार्टिसिपेंट्स को किट मिलने का इंतजार था। आखिर किट में ही तो उन्हें बाइकथॉन की
टी-शर्ट और कैप मिलनी थी। तकरीबन सुबह 5:30 बजे किट काउंटर्स ओपन हुए तो पार्टिसिपेंट्स में किट लेकर अपनी पोजीशन लेने की होड़ मची रही। पार्टिसिपेंट्स इतने ज्यादा थे कि उन्हें किट डिस्ट्रीब्यूट
करने के लिए छह काउंटर लगाए गए। उसके बावजूद तकरीबन एक घंटे तक लंबी लाइनें लगी रहीं। किट मिलते ही व्हाइट टी-शर्ट और कै प में सजे पार्टिसिपेंट्स का कारवां बढऩा शुरू हुआ तो जहां तक नजर गई साइकिल
ही साइकिल नजर आई। पार्टिसिपेंट्स का जोश देखते ही बना जब उन्होंने किट मिलते ही स्टेडियम में साइक्लिंग की प्रैक्टिस शुरू कर दी। ऐसा लगा कि वह किसी रेस में पार्टिसिपेट करने वाले हों। इस बीच
बाइकथॉन की ड्रेस में फोटो सेशन कराने का दौर भी चलता रहा। रैली को लेकर क्रेज इतना था कि जो रजिस्ट्रेशन से रह गए थे वे सुबह-सुबह रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए स्टेडियम पहुंच गए। हालांकि प्रोसीजर
क्लोज हो जाने से उन्हें मायूस होना पड़ा। EXPERIENCE किए SHARE साइकिल की बात शुरू हुई तो गेस्ट्स ने साइकिल से जुड़े उनके एक्सपीरियंस शेयर किए। लघु उद्योग मंत्री भगवत सरन गंगवार ने बताया कि
उन्होंने घर वालों को बिना बताए एक सब्जी वाले की साइकिल लेकर इसे चलाना सीखा था। तब वह क्लास 3 के स्टूडेंट थे। साइकिल चलाते समय उन्हें चोट-खरोंच की कभी परवाह नहीं होती थी। डीएम अभिषेक प्रकाश
ने बताया कि उन्होंने अपने घर के सामने के मैदान में पेड़ से साइकिल टिका कर कैंची चलाना सीखा और 2-3 दिन में चलाना सीख गए थे। मूमेंट़स कैप्चर किए बिना कोई नहीं रह सका पेट पूजा के बाद मिला गिफ्ट
पार्टिसिपेंट्स के रैली से वापस आने पर उनके लिए रिफ्रेशमेंट काउंटर्स तैयार थे। यहां पार्टिसिपेंट्स को रेड स्लिप देकर रिफ्रे शमेंट दिया जा रहा था। वहीं दूसरी तरफ स्टेज पर कल्चरल इवेंट्स और
लकी ड्रॉ का दौर जारी था। लकी ड्रॉ में पांच लकी विनर्स चुने गए। अन्य पार्टिसिपेंट्स के लिए कंसोलेशन प्राइज एनाउंस किए गए। इसके बाद अगले साल फिर मिलने के वायदे के साथ दैनिक जागरण के सीजीएम एएन
सिंह ने सभी को बाइकथॉन में पार्टिसिपेट करने के लिए धन्यवाद दिया। इन्होंने की शिरकत आई नेक्स्ट के इस इवेंट में गणेश शर्मा, आशा रामपाल, अमित अवस्थी, योगेश चन्द्रा, अमनदीप सिंह,रक्षंदा अजीम और
मयंक शर्मा शामिल रहे। वहीं मेडिकल असिस्टेंस के लिए गंगाचरण हॉस्पिटल, सरन हॉस्पिटल और सिद्घी विनायक हॉस्पिटल की एक-एक एम्बुलेंस रैली के दौरान मौजूद रहे। इनका रहा सहयोग बाइकथॉन के लिए साई
स्टेडियम के कोच, कैंट बोर्ड और उनके मेंबर्स, चीफ इंजीनियर आरके माहेश्वरी, पुलिस, प्रशासन, ट्रैफिक पुलिस और इवेंट स्पॉन्सर्स का विशेष सहयोग रहा। गेस्ट़स ने मिलकर रैली को रवाना किया खुश रहने
के लिए साइक्लिंग जरूरी सुबह 6:15 बजे इवेंट के चीफ गेस्ट, गेस्ट ऑफ ऑनर, स्पेशल गेस्ट स्टेडियम में पहुंच चुके थे। दैनिक जागरण और आई नेक्स्ट के सीजीएम एएन सिंह, गणेश शर्मा, अमनदीप, धर्मेंद्र
सिंह, अमित अवस्थी ने बुके देकर उनका वेलकम किया। बाइकथॉन के मौके पर लघु उद्योग मंत्री भगवत सरन गंगवार ने कहा, जीवन में उत्साह, उमंग बने रहने के लिए स्वस्थ होना बहुत जरूरी है। साइक्लिंग स्वस्थ
रहने का अच्छा जरिया है। ऐसे इवेंट्स से लोगों में खुशी, उमंग, जोश बढ़ेगा। मैं इसके लिए आई नेक्स्ट के प्रोग्राम बाइकथॉन की प्रशंसा करता हूं। गेस्ट ऑफ ऑनर ब्रिगेडियर अनिल शर्मा ने कहा, यह सिटी
की क्लीनलीनेस बनाए रखने के लिए अच्छा प्रयास है। यह एक एनवायरमेंट फ्रेंडली एक्टिविटी है। इसे आगे भी आयोजित करते रहना चाहिए। स्पेशल गेस्ट डीएम अभिषेक प्रकाश ने कहा, ऐसे प्रोग्राम्स से
एकजुटता, स्वस्थ प्रतिस्पद्र्धा की भावना बढ़ती है। इससे लोग स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होंगे। आयोजकों को यह इवेंट इससे बड़े लेवल पर भी ऑर्गनाइज करना चाहिए। HEALTHY MESSAGE आई नेक्स्ट की
साइक्लिंग रैली बाइकथॉन की जितनी भी सराहना की जाए कम है। पब्लिक को एनवायरमेंट और हेल्थ के प्रति अवेयर करने का यह एक बेहतर प्रयास रहा। साथ ही सभी को यह मैसेज भी गया कि वे आडंबर से बाहर निकलें।
आज सड़कों पर व्हीकल्स का हुजूम दिखता है। इससे एक्सिडेंट्स भी बढ़ रहे हैं। ऐसे अवेयरनेस प्रोग्राम से पब्लिक जागरूक होगी। सड़कों पर गाडिय़ों के हुजूम पर अंकुश लगेगा। आई नेक्स्ट के इस इवेंट में
मेरा एक्सपीरिएंस काफी अच्छा रहा। मैं काफी अच्छा फील कर रहा हूं और उम्मीद करता हूं कि संस्थान फ्यूचर में भी ऐसे ही अवेयरनेस प्रोग्राम कंडक्ट करता रहेगा। - शीलधर सिंह यादव, सिटी मजिस्ट्रेट
ENVIRONMENT FRIENDLY आई नेक्स्ट की रैली ने परफेक्ट मैसेज छोड़ा। साइक्लिंग के कई फायदे हैं। एक तरफ जहां यह हेल्थ के लिए लाभदायक है तो दूसरी ओर एनवायरमेंट को भी हार्म नहीं करती। रैली के माध्यम
से बरेलियंस में एकता का भी संदेश गया। जहां एक मंच पर डिफरेंट एज, समुदाय और वर्ग के लोग एकजुट दिखे। किसी भी प्रकार की प्रतिस्पर्धा और द्वेष नहीं दिखा। - शिव सागर सिंह, एसपी सिटी REMEMBERING
CHILDHOOD हेल्दी रहें और एनवायरमेंट को भी हेल्दी रखें। आई नेक्स्ट की साइक्लिंग रैली सभी को यही मैसेज दे गई। मुझे तो इस प्रोग्राम में पार्टिसिपेट कर अपना बचपन याद आ गया। जब घरवालों से छिपाकर
साइकिल चलाते थे। गिरते थे और डांट भी खाते थे, लेकिन चलाते जरूर थे। आमजन को मैं यही मैसेज देना चाहता हूं कि वे साइक्लिंग जरूर करें। यह पेड़ों के साथ उनके लिए फायदेमंद है। एनवायरमेंट हरा-भरा
रहेगा तो इसका लाभ आमजन को ही मिलेगा। - देवेंद्र दीक्षित, एडीएम सिटी NOBEL CAUSE वेल प्लांड प्रोग्राम कंडक्ट कराने के लिए मैं आई नेक्स्ट की टीम को बधाई देता हूं। बाइकथॉन कई मायनों में खरी
उतरी है। यह जहां बच्चों को साइकिल यूज करने के लिए मोटिवेट करती है, वहीं यह एक नोबल कॉज भी सिद्ध हुई है। साइक्लिंग करेंगे तो हेल्दी रहेंगे, एनवायरमेंट फ्रेंडली भी होंगे, पॉल्यूशन लेवल तो कम
होगा, साथ ही पेट्रोल भी कम कंज्यूम होगा। काफी बेहतर तरीके से प्रोग्राम ऑर्गनाइज किया गया। - कर्नल योगेंद्र कुमार, एडम कमांडेंट ऐसे स्पोर्टी और एनवायरमेंट फ्रेंडली प्रोग्राम होते रहने चाहिए।
मैं आई नेक्स्ट के इस इवेंट की सराहना करती हूं। जो इनिशिएटिव इन्होंने लिया, इसे आगे बढ़ाना चाहिए। इससे पब्लिक के बीच अच्छा मैसेज जाता है। - डॉ। वंदना शर्मा, कोऑर्डिनेटर, पॉलिटिकल साइंस,
बीसीबी