Play all audios:
BY: INEXTLIVE | Updated Date: Tue, 11 Nov 2014 07:01:21 (IST) - इलाहाबाद में सिपाही की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या के मामले में हुई पेशी >[email protected] VARANASI : ज्ञानपुर, भदोही से
समाजवादी पार्टी के विधायक विजय मिश्र सोमवार को विशेष न्यायाधीश (गैंगस्टर एक्ट) नलिन कुमार श्रीवास्तव की अदालत में हाजिर हुए। लगभग साढ़े तीन वर्ष पूर्व इलाहाबाद में पुलिसकर्मी सूर्यमणि
त्रिपाठी की हुई हत्या में आरोपी विजय मिश्र व अन्य आरोपियों जीतनारायण, गुलाब, दिलीप, संतोष और रामचंद्र को कोर्ट ने हाजिर होने का आदेश दिया था। पूर्व में इस मुकदमे की सुनवाई इलाहाबाद में चल
रही थी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मुकदमा इलाहाबाद से वाराणसी की अदालत में स्थानांतरित किया गया है। अदालत ने बयान दर्ज कराने के लिए गवाहों को हाजिर कराने के बाबत अभियोजन पक्ष को निर्देश देते
हुए अगली सुनवाई के लिए उन्नीस नवंबर की तिथि नियत की है। हत्या के गवाह की हत्या प्रकरण के मुताबिक वर्ष ख्00फ् में तत्कालीन विधायक गोरखनाथ पांडेय के भाई की हत्या हुई थी। हत्याकांड में सिपाही
सूर्यमणि वादी था और मुकदमे की पैरवी कर रहा था। इस बीच चौदह मई ख्0क्क् को दिनदहाड़े इलाहाबाद के सिविल लाइंस इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने सूर्यमणि की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड
में विवेचना के दौरान पुलिस ने विधायक विजय मिश्र समेत अन्य को आरोपी बनाया है। मृतक सूर्यमणि के भाई की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने मुकदमे की सुनवाई इलाहाबाद से वाराणसी स्थानांतरित करते हुए छह
माह के भीतर निस्तारित करने का आदेश दिया है।