Play all audios:
हाल ही में सनी लियोनी (Sunny Leone) अपने पति डेनियल वेबर (Daniel weber) और बच्चों के साथ मुंबई के जुहू इलाके में घूमती फिरती नजर आईं थीं। By Rahul soniEdited By: Updated: Wed, 10 Jul 2019
01:25 PM (IST) नई दिल्ली, जेएनएन। SUNNY LEONE की सोशल मीडिया पर बड़ी फैन फॉलोइंग है। कई बार उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है, लेकिन उनका कहना है कि उन्हें ट्रोल होने से कोई फर्क नहीं
पड़ता। उनके ड्रेसिंग सेंस को लेकर जब उन्हें ट्रोल किया जाता है, तो उनकी क्या प्रतिक्रिया होती है? इस सवाल पर सनी लियोनी कहती हैं, 'सेलिब्रिटी होने के नाते हमें हर दिन ट्रोल किया जाता
है, लेकिन मैं इसकी परवाह नहीं करती हूं। मैं हमेशा अपनी पसंद के कपड़े पहनती हूं। जब मुझे लगता है कि मुझे जींस, टी शर्ट पहनना है तो मैं वही पहनती हूं।'गौरतलब है कि सनी फिल्म 'अर्जुन
पटियाला' में दिखाई देंगी और वह फिल्म 'कोका कोला' में भी काम कर रही हैं, जो इसी साल रिलीज हो सकती है। सनी ने बताया कि वह जल्द ही फिल्म निर्माता भी बनने वाली हैं। फिल्म
प्रोड्यूस करने के बारे में उन्होंने कहा, 'हमारे पास एक अच्छी कहानी है और हमने अपनी प्रोडक्शन टीम भी बना ली है। हम लोग डेट्स तय होते ही शूटिंग शुरू कर देंगे।' यह भी पढ़ें: Sunny
leone अपने तीनों बच्चों और पति Daniel Weber संग घूमने निकलीं, देखिए क्यूट तस्वीरें हाल ही में सनी लियोनी (Sunny Leone) अपने पति डेनियल वेबर (Daniel weber) और बच्चों के साथ मुंबई के जुहू
इलाके में घूमती फिरती नजर आईं थीं। पति डेनियल के अलावा सनी के साथ जुड़वां बेटे नोहा, अशर और उनकी बेटी निशा भी नजर आईं थी। आपको बता दें कि सनी ने 2012 में उन्होंने पूजा भट्ट की फिल्म जिस्म2 से
बॉलीवुड में डेब्यू किया था। सनी की बायोपिक 'करनजीत कौर- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ सनी लियोनी' (Karenjit Kaur The untold Story of Sunny leone) एक ऐप पर रिलीज हुई थी।