Play all audios:
संवाद सहयोगी (मानिकपुर) चित्रकूट कोरोना संक्रमण की भेंट पूरा साल चढ़ा रहा। हालात सुध By JagranEdited By: Updated: Sun, 14 Feb 2021 07:14 PM (IST) संवाद सहयोगी (मानिकपुर) चित्रकूट : कोरोना
संक्रमण की भेंट पूरा साल चढ़ा रहा। हालात सुधरने के बाद अब भले ही स्कूल, कॉलेज खोलने की अनुमति दे दी गई हो, लेकिन इस बार बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के माथे पर चिता की लकीरें
बरकरार हैं। हर कोई तैयारियों के अधूरी होने की बात कह रहा है। वहीं स्कूल व कॉलेज प्रशासन ऑनलाइन शिक्षा के सहारे बेहतर परिणाम देने का दंभ भर रहा है। मानिकपुर तहसील क्षेत्र के आदर्श इंटर कॉलेज
के प्रधानाचार्य राकेश प्रताप सिंह कहते हैं कि कोरोना संक्रमण से हर कोई प्रभावित हुआ है। शासन के निर्देश पर ऑनलाइन क्लास के जरिए बच्चों के कोर्स को पूरा कराने का प्रयास किया गया है। कॉलेज के
शिक्षक वेदप्रकाश ने बताया कि उनके यहां नेटवर्क की काफी समस्या है। 30 फीसद कोर्स भी घटाया गया है। जिससे बच्चों पर से कुछ लोड कम किया जा सके। गणित विषय के शिक्षक अनिल गुप्ता ने बताया कि कॉलेज
में पढ़ने वाले हर बच्चों को कोचिग के तर्ज पर क्लास दिया गया है। बोर्ड परीक्षा में बेहतर परिणाम रहे इसके लिए सभी शिक्षकों ने खूब मेहनत की है। छात्रों के बोल -हमारे यहां नेटवर्क की काफी समस्या
है। वाई फॉई के जरिए हमने ऑनलाइन क्लास किया है। कोर्स भी पूरा करने का प्रयत्न किया है। पूरी ऊर्जा के साथ परीक्षा में जाने की तैयारी है। स्वेता देवी, कक्षा दस। -हमारे पिता जी के पास स्मार्ट
फोन था जिसके जरिए हमने ऑनलाइन पूरा क्लास किया है। लेकिन हमारे कई दोस्तों के पास एंड्राएड फोन नहीं है उनके बारे में सोचकर बहुत चिता होती है। शगुन शुक्ला, कक्षा 12 -ऑनलाइन क्लास भले ही कराया
गया लेकिन नेटवर्क के अभाव में बहुत अच्छा नहीं रहा। कोचिग के जरिए कुछ मेहनत किया है देखते हैं कैसे होती है परीक्षा। विष्णुकांत, कक्षा 12 -पाठा क्षेत्र में नेटवर्क की काफी समस्या है। जिससे
ऑनलाइन क्लास पूरी तरह फ्लाप रही। पेपर बढि़या जाए इसके लिए खुद से ही तैयारी किया हूं। यस अग्रहरी, कक्षा 12