Play all audios:
UP Panchayat Election 2021 ग्राम पंचायत प्रधान जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र पंचायत सदस्य हो या ग्राम पंचायत सदस्य हर पद के लिए अनारक्षित श्रेणी में पर्चों की संख्या बेहद कम है। आरक्षित श्रेणी
में अनुसूचित जाति (एससी) अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के साथ महिलाएं भी शामिल हैं। By Pradeep SrivastavaEdited By: Updated: Fri, 02 Apr 2021 08:10 PM (IST) गोरखपुर, उमेश पाठक। त्रिस्तरीय पंचायत
चुनाव में इस बार सीट कोई भी हो, आरक्षित श्रेणी के लोगों ने बढ़चढ़कर दावेदारी की है। अब तक बिके नामांकन पत्रों पर गौर करें तो आरक्षित श्रेणी के हिस्से 80 फीसद से अधिक नामांकन पत्र गए हैं।
ग्राम पंचायत प्रधान, जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य हो या ग्राम पंचायत सदस्य, हर पद के लिए अनारक्षित श्रेणी में पर्चों की संख्या बेहद कम है। आरक्षित श्रेणी में अनुसूचित जाति (एससी),
अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के साथ महिलाएं भी शामिल हैं। आरक्षित वर्ग के दावेदारों के लिए पर्चे की कीमत एवं जमानत धनराशि, दोनों सामान्य की तुलना में 50 फीसद कम है। नामांकन पत्रों की अब तक हुई
बिक्री में आरक्षित वर्ग का हिस्सा 80 फीसद से अधिक 31 मार्च तक जिला पंचायत सदस्य पद के कुल 1126 पर्चे बिके थे। इसमें से 89 फीसद से अधिक यानी 1004 पर्चे अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं
महिलाओं की है। अनारक्षित श्रेणी में 112 पर्चे ही बिके हैं। इसी तरह ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम पंचायत सदस्य पदों के लिए बिके पर्चों की कुल संख्या में भी 80 फीसद से अधिक
हिस्सेदारी आरक्षित श्रेणी के दावेदारों की ही है। हर सीट पर दे रहे चुनाैती आरक्षित वर्ग के लिए आधी है पर्चों की कीमत एवं जमानत धनराशिगोरखपुर में इस बार 1294 ग्राम पंचायतों में प्रधान पद का
चुनाव होगा। इसमें से 854 पद एससी, ओबीसी एवं महिला के लिए आरक्षित हैं। 440 पद अनारक्षित हैं, यानी यहां कोई भी चुनाव लड़ सकता है। कई ऐसे गांव भी इस बार अनारक्षित हैं, जहां ओबीसी या एससी वर्ग
की आबादी अधिक है। पिछले चुनाव में संबंधित श्रेणी में आरक्षण होने के कारण इस बार ये पद सामान्य हो गए हैं। माना जा रहा है कि जो गांव आरक्षित हैं, वहां प्रत्याशियों की संख्या ज्यादा है।
अनारक्षित गांवों में भी कई नौकरीपेशा लोगों ने स्वयं मैदान में उतरने की बजाय अपने घर की महिलाओं को उतारा है। ऐसे में उनकी गणना भी आरक्षित श्रेणी में हो गई है। पर्चों की बिक्री में आरक्षित
श्रेणी के दावेदारों की संख्या अधिक नजर आने के पीछे एक कारण पर्चे की कीमत व जमानत धनराशि का आधा होना भी है। अनारक्षित गांवों में भी आरक्षित श्रेणी का कोई दावेदार इस छूट का लाभ ले सकता है।
नामांकन पत्रों की कीमतपद आरक्षित अनारक्षितजिला पंचायत सदस्य 250 500ग्राम प्रधान 150 300क्षेत्र पंचायत सदस्य 150 300सदस्य ग्राम पंचायत 75 150नोट : आंकड़े रुपये में हैं।जमानत धनराशि पद आरक्षित
अनारक्षितजिला पंचायत सदस्य 2000 4000 ग्राम प्रधान 1000 2000क्षेत्र पंचायत सदस्य 1000 2000सदस्य ग्राम पंचायत 250 500नोट : आंकड़े रुपये में।सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगा नामांकन
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अब 14 दिन ही शेष रह गए हैं। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में योगीराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, रिटर्निंग आफिसर (आरओ), सहायक
रिटर्निंग आफिसर (एआरओ) की बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर वहां के संवेदनशील केंद्रों की जानकारी प्राप्त कर लें। अधिकारियों को बताया गया कि
सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में नामांकन होगा। सभी केंद्रों पर वीडियो कैमरे की भी व्यवस्था की गई है। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से उनके कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने कहा कि पंचायत सामान्य निर्वाचन को शांतिपूर्वक, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराया जाएगा। सभी व्यवस्थाओं को समय से पूरा करने के लिए प्रभारी एवं अपर प्रभारी अधिकारियों, सेक्टर
एवं जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी तत्परता के साथ पूरा करें। उन्होंने कहा कि सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट अपने
सेक्टर एवं जोन का भ्रमण कर लें एवं क्षेत्र की संवेदनशीलता सहित पूरी जानकारी प्राप्त कर उसकी रिपोर्ट भी उपलब्ध कराएं। मुख्य विकास अधिकारी इंद्रजीत सिंह ने कहा कि सभी को मिलकर टीम भावना से
कार्य करना होगा। एक साथ मिलकर ही बेहतर तरीके से चुनाव संपन्न कराया जा सकेगा। अपर जिलाधिकारी नगर एवं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने सभी सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेटों को उनके कार्यों एवं
दायित्वों के बारे में विस्तार से बताया। तीन एवं चार अप्रैल को होने वाले नामांकन को देखते हुए भी सतर्क रहने को कहा गया है। सभी मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिया गया कि अपने क्षेत्रों में नामांकन
केंद्रों पर जाकर वे तैयारी देख लें। बैठक के बाद मुख्य विकास अधिकारी ने उरुवा एवं अन्य ब्लाकों का दौरा कर नामांकन की तैयारियां देखीं। आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें
लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।