Play all audios:
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के परिवार को यशभारती और पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया। दरअसल, अखिलेश सरकार ने राज्य के सर्वोच्च पुरस्कार ‘यश भारती’ एवं केन्द्र के ‘पद्म पुरस्कार’ हासिल
करने वालों को 50 हजार रुपये मासिक पेंशन देने का फैसला किया है, जिसमें अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और बेटे अभिषेक बच्चन भी शामिल हैं। बच्चन परिवार के इन तीनों सदस्यों को यह सम्मान मिल चुका है।
लेकिन यूपी सरकार की ओर से उन्हें और उनके परिवार को मिलने वाली बड़ी धनराशि को लेने से उन्होंने साफ तौर पर मना कर दिया है। हाल बाद बिग बी ने एक मीडिया प्रेस रिलीज कर कहा कि अखिलेश सरकार की तरफ
से उन्हें मिलने वाली हर महीने 50 हज़ार रुपये की पेंशन को वह और उनका परिवार नहीं लेगा। बिग बी ने बयान जारी कर कहा है कि मैं उत्तर प्रदेश सरकार का शुक्रगुज़ार हूं, जिसने मुझे और मेरे परिवार को
यश भारती से सम्मानित किया। साथ ही उनके इस निर्णय से भी खुश हूं कि सरकार 50 हज़ार रुपये पेंशन देने जा रही। लेकिन सरकार से मेरा अनुरोध है की मेरे और मेरे परिवार को मिलने वाली राशि जनता के लिए
खर्च की जाए। ऐसे लोगों को ये पैसे दिए जाएं जो ज़रूरतमंद हों। उन्होंने अपने बयान में यह भी कहा कि वे उत्तर प्रदेश सरकार को पत्र लिखेंगे और अनुरोध करेंगे कि उनके हिस्से के पैसों को ज़रूरतमंदों
को दिया जाए। बताते चलें कि अखिलेश ने बीते दिन संवाददाताओं से कहा था कि हमारे यहां यश भारती से सम्मानितों को अब महीने का 50 हजार रुपये पेंशन देने का फैसला कैबिनेट ने किया है। अगर यश भारती मिल
गया है तो पेंशन मिलेगी। यह पूछने पर कि अगर कोई यश भारती वापस कर दे तो भी क्या पेंशन मिलेगी, मुख्यमंत्री ने कहा, ऐसी स्थिति समाजवादियों और सपा सरकार में कभी नहीं आएगी।