Play all audios:
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन-11 के लिए दिल्ली डेयरडेविल्स ने गौतम गंभीर को कप्तानी सौंपी है। दो बार कोलकाता को खिताब दिलाने वाले गौतम गंभीर की इस सीजन अपनी घरेलू टीम में वापसी हुई है।
दिल्ली ने गंभीर के लिए 2.8 करोड़ रुपए की कीमत अदा की थी। फ्रेंचाइजी को उम्मीद है कि गंभीर केकेआर की तरह इस बार दिल्ली के लिए भी अपनी सफलता दोहराएंगे। बता दें कि 7 अप्रैल से शुरू हो रहे
आईपीएल-2018 के लिए दिल्ली ने गंभीर के अलावा भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ को भी शामिल किया है। पृथ्वी के लिए दिल्ली ने 1 करोड़ 20 लाख रुपए की कीमत चुकाई है। पिछले सीजन में दिल्ली
डेयरडेविल्स के लिए खेल चुके कागिसो रबादा के लिए चेन्नई ने 4.2 करोड़ रुपए की बोली लगाई थी, लेकिन दिल्ली ने राइट टू मैच का उपयोग करते हुए एक बार फिर रबाडा को अपने साथ जोड़ लिया। रबाडा हाल ही
में साउथ अफ्रीका-भारत के मुकाबलों में अपनी चमक बिखेर चुके हैं। ऐसे में, उम्मीद है कि ये गेंदबाज दिल्ली को गेंदबाजी में मजबूती देगा। दिल्ली के लिए इनके अलावा अभिषेक शर्मा – (55 लाख), मनोज
कालड़ा (20 लाख), कॉलिन मुनरो (1.90 करोड़), ट्रेंट बोल्ट (2.20 करोड़), जेसन रॉय (1.50 करोड़), अमित मिश्रा (4 करोड़), शाहबाज नदीम (3.20 करोड़), नमन ओझा (1.40 करोड़), ग्लेन मैक्सवेल (9 करोड़),
हर्शल पटेल (20 लाख), राहुल तेवतिया (3 करोड़), जयंत यादव (50 लाख), विजय शंकर (3.20 करोड़), डेनियल क्रिश्चियन (1.50 करोड़), गुरकीरत सिंह (75 लाख), कगिसो रबाडा (4.20 करोड़), आवेश खान (70 लाख),
सयन घोष (20 लाख), संदीप लामिचाने (20 लाख), क्रिस मॉरिस (11 करोड़), श्रेयस अय्यर (7 करोड़) और ऋषभ पंत (15 करोड़) भी खेलते दिखेंगे। वह इससे पहले 2010 में दिल्ली के कप्तान रह चुके हैं। गौतम
गंभीर इससे पहले 2008, 2009 और 2010 में टीम के साथ खिलाड़ी के तौर पर जुड़े थे। 2008 में वह सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। उन्होंने 534 रन बनाए थे। कोलकाता नाइटराइडर्स ने 2012 और 2014
में गंभीर की कप्तानी में आईपीएल का खिताब जीता था।