सीमांचल के आतंक कहे जाने वाले कुख्यात अपराधी सरगना की गोली मारकर हत्या

सीमांचल के आतंक कहे जाने वाले कुख्यात अपराधी सरगना की गोली मारकर हत्या

Play all audios:

Loading...

सीमांचल के आतंक कहे जाने वाले सरगना अब्दुल रज्जाक उर्फ खून खनिया को देर रात अपराधियों ने उसके घर में ही सीने में गोली मार दी। उसकी  मौके पर ही मौत हो गई। वारदात पूर्णिया जिले के रौटा थाना


के... __ सीमांचल के आतंक कहे जाने वाले सरगना अब्दुल रज्जाक उर्फ खून खनिया को देर रात अपराधियों ने उसके घर में ही सीने में गोली मार दी। उसकी  मौके पर ही मौत हो गई। वारदात पूर्णिया जिले के


रौटा थाना के गांव में शनिवार देर रात को घटी। अब्दुल रज्जाक उर्फ खून खनिया पर पूर्णिया के रौटा थाना, अमोर  और बायसी सहित आसपास के क्षेत्रों के थानों में डकैती, लूट समेत कई अपराधिक घटनाएं दर्ज


हैं।  हत्याकांड में घर वालों की शिकायत पर पुलिस ने दो नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।