Play all audios:
पहले क्वॉलिफायर मैच में दिल्ली कैपिटल्स के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त करने वाले मुंबई के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (TRENT BOULT) आईपीएल के फाइनल में मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIANS) के प्लेइंग XI
में... Shubham Mishra लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 10 Nov 2020 11:03 AM Share Follow Us on __ पहले क्वॉलिफायर मैच में दिल्ली कैपिटल्स के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त करने वाले मुंबई के तेज
गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) आईपीएल के फाइनल में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के प्लेइंग XI में शामिल होंगे या नहीं, इस पर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मैच से पहले बड़ा
अपडेट दिया है। ट्रेंट बोल्ट क्वलिफायर मैच में ग्रोइन इंजरी की समस्या से जूझ रहे थे और सिर्फ 2 ओवर ही गेंदबाजी कर सके थे। मैच के बाद रोहित ने कहा था कि वो फाइनल तक फिट हो जाएंगे। आईपीएल 2020
(IPL 2020) का फाइनल मैच दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच आज ( 10 नवंबर) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। रोहित शर्मा ने ट्रेंट
बोल्ट की इंजरी पर बड़ा अपडेट देते हुए कहा, 'ट्रेंट काफी अच्छे दिख रहे हैं। उन्होंने हमारे साथ एक प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा भी लिया। उन्होंने पिछले दो दिनों में काफी तेजी से रिकवरी की
है, तो फिंगर क्रॉस, उम्मीद है कि वो खेलेंगे।' बोल्ड का प्रदर्शन इस सीजन मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए काफी शानदार रहा है और उन्होंने अबतक खेले 14 मैचों में कुल 22 विकेट चटकाए हैं,
इस दौरान उनका इकॉनमी 8.0 का रहा है। मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल में छठी बार फाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही है। टीम ने पहले क्वॉलिफायर मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को हराकर इस
सीजन फाइनल में प्रवेश किया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में इस टीम ने अबतक सबसे ज्यादा चार बार आईपीएल के खिताब को अपने नाम किया है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहली बार आईपीएल के फाइनल में जगह
बनाने में सफल रही है। टीम ने दूसरे क्वॉलिफायर में सनराइजर्स हैदराबाद को धूल चटाकर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया है।