Shirdi lok sabha seat: जहां दलित नेता रामदास अठावले को मिली थी हार

Shirdi lok sabha seat: जहां दलित नेता रामदास अठावले को मिली थी हार

Play all audios:

Loading...

शिरडी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र महाराष्ट्र का महत्वपूर्ण संसदीय क्षेत्र है। 2002 को गठित परिसीमन आयोग की सिफारिशों के बाद 2008 में यह संसदीय क्षेत्र अस्तित्व में आया। यहां पहली बार 2009 में


सांसद चुनने... शिरडी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र महाराष्ट्र का महत्वपूर्ण संसदीय क्षेत्र है। 2002 को गठित परिसीमन आयोग की सिफारिशों के बाद 2008 में यह संसदीय क्षेत्र अस्तित्व में आया। यहां पहली


बार 2009 में सांसद चुनने के लिए मतदान हुआ। भले ही यहां की विधानसभा सीटों पर कांग्रेस-एनसीपी और बीजेपी का वर्चस्व है लेकिन लोक सभा सीट पर 2009 से शिवसेना के उम्मीदवार जीतते आए हैं। शिरडी लोक


सभा सीट में 6 विधानसभा सीट आती हैं। शिरडी लोक सभा सीट पर, विधानसभा सीट के मिजाज के हिसाब से कांग्रेस-एनसीपी का वर्चस्व है। कोपरगांव और नेवासा में बीजेपी, अकोले में एनसीपी, संगमनेर, शिरडी और


श्रीरामपुर में कांग्रेस के विधायक हैं। यह क्षेत्र अहमदनगर जिले का हिस्सा होने के साथ ही तहसील मुख्यालय भी है। यह स्थान सांई बाबा के लिए भी जाना जाता है। यहां उनका एक विशाल मंदिर है। इस मंदिर


में बड़ी संख्या में भक्त दर्शन के लिए आते हैं। रामदास अठावले को 2009 में शिवसेना के उम्मीदवार भाऊसाहेब वाकचौरे के हाथों हार मिली थी। बाद में वे बीजेपी-शिवसेना गठबंधन के साथ चले गए। 2014 में


राज्यसभा के माध्यम से संसद पहुंचे और मोदी सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री बने। लोक चुनाव में अहमदनगर लोकसभा सीट के आंकड़े सीट पर अभी मौजूदा सांसद- सदाशिव लोखंडे, शिवसेना 2014 में जीत का


अंतर-1,99,922 वोट 2014 में कौन दूसरे स्थान पर रहे- भाउसाहब राजाराम वाकचौरे, कांग्रेस 2014 में मतदाता- 14,62,267 वोटर  पुरुष वोटरों की संख्या- 7,68,181 वोटर महिला वोटरों की संख्या- 6,94,085


वोटर