दरभंगा इंजीनियर हत्याकांड में stf ने मुखबिर को दबोचा

दरभंगा इंजीनियर हत्याकांड में stf ने मुखबिर को दबोचा

Play all audios:

Loading...

सड़क निर्माण कंपनी बीएससी-सी एंड सी के दो इंजीनियरों की बहेड़ी में हत्या के मामले में आज एसटीएफ ने एक गिरफ्तारी की है। सरकार ने एसटीएफ को इस मामले की जांच सौंपी थी इसके बाद अपराधियों की


गिरफ्तारी के... Admin Mon, 28 Dec 2015 11:24 AM Share Follow Us on __ सड़क निर्माण कंपनी बीएससी-सी एंड सी के दो इंजीनियरों की बहेड़ी में हत्या के मामले में आज एसटीएफ ने एक गिरफ्तारी की है।


सरकार ने एसटीएफ को इस मामले की जांच सौंपी थी इसके बाद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी तेज कर दी है। बताया जाता है कि एसटीएफ ने कंपनी के ही एक मुखबिर को पकड़ लिया है जिसकी


सूचना पर अपराधियों ने दोनों इंजीनियरों की हत्या की थी। एसटीएफ की कई टीमें दरभंगा, सीतामढ़ी व मुजफ्फरपुर में ऑपरेशन चला रहीं हैं। घटना के पीछे एक से अधिक गिरोह का हाथ होने की आशंका है। ऐसे


गिरोहों की सूची बना ली गई है। हिरासत में लिए गए आधा दर्जन लोगों से पूछताछ की जा रही है। इनमें बहेड़ी प्रखंड की प्रमुख का देवर पिंटू लाल देव भी शामिल है। इस मामले में बहेड़ी के थाना प्रभारी


रामशंकर सिंह को शनिवार को ही निलंबित कर दिया गया था। इधर, हत्याकांड के बाद सड़क निर्माण का काम ठप है। बेस कैंप से कई कर्मचारी पलायन कर चुके हैं। मॉनिटरिंग को आईजी (ऑपरेशन) सुशील कुमार खोपड़े


रविवार दोपहर सर्किट हाउस पहुंचे। उन्होंने डीआईजी, एसएसपी, एसटीएफ एसपी व डीएसपी के अलावा मुजफ्फरपुर के एडिशनल एसपी के साथ बैठक की। शाम को वे पटना लौट गये।