Up : बरेली में रोडवेज बसों से हो रहा डीजल चोरी, फोटो हुआ वायरल

Up : बरेली में रोडवेज बसों से हो रहा डीजल चोरी, फोटो हुआ वायरल

Play all audios:

Loading...

रोडवेज बसों से डीजल चोरी का एक मामला सामने आया है जिसमें चालक की मौजूदगी में बस से डीजल निकाल लिया गया। पूछने पर पता चला कि पंचर वाले राजू मिस्त्री के यहां तो अक्सर ऐसा होता है। रोडवेज की


बसें रुकती... Dinesh Rathour कार्यालय संवाददाता, बरेलीWed, 13 Nov 2019 02:02 PM Share Follow Us on __ रोडवेज बसों से डीजल चोरी का एक मामला सामने आया है जिसमें चालक की मौजूदगी में बस से डीजल


निकाल लिया गया। पूछने पर पता चला कि पंचर वाले राजू मिस्त्री के यहां तो अक्सर ऐसा होता है। रोडवेज की बसें रुकती हैं। इसके बाद पाइप से तेल डालकर उनमें से डीजल निकाल लिया जाता है। ऐसा ही एक


मामला सामने आया जिसमें कुछ राहगीरों ने फोटो भी खींचकर वायरल कर दी। रोडवेज बसों के ड्राइवर सरकार को चूना लगा रहे हैं। शहर के सेटेलाइट चौराहे पर रोडवेज बस के ड्राइवर खुलेआम सरकारी बसों से डीजल


चोरी करके पंचर बनाने वाले राजू मिस्त्री के जरिए प्राइवेट ट्रैवल कम्पनी वालों को बेच रहे हैं। उत्तर प्रदेश परिवहन की बरेली से हल्द्वानी चलने वाली बस नंबर यूपी 81 बीटी 6990 सोमवार सुबह नौ बजे


सेटेलाइट पर खड़ी थी। बस का ड्राइवर पास में पंचर जोड़ने वाले राजू मिस्त्री के साथ बस के तेल टैंक से पाइप के सहारे तेल चोरी कर रहा था। बस से तेल निकालने के बाद दोनों लोग मिलकर तेल कटेंनर को


लेकर चले गए। फोटो वायरल होने के बाद जांच के आदेश दिए गए हैं।