दीक्षा और मनीषा शर्मा का वर्ल्ड चैंपियनशिप में चयन

दीक्षा और मनीषा शर्मा का वर्ल्ड चैंपियनशिप में चयन

Play all audios:

Loading...

MEERUT NEWS - मोदीपुरम के विनायक विद्यापीठ की छात्रा मनीषा और दीक्षा शर्मा ने दिल्ली में आयोजित बेंच प्रेस पावर लिफ्टिंग में ब्रोंज मेडल जीत कर वर्ल्ड चैम्पियनशिप के लिए अपना स्थान पक्का कर


लिया है। दोनों बहनों ने... Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठWed, 4 Dec 2019 01:52 AM Share Follow Us on __ मोदीपुरम के विनायक विद्यापीठ की छात्रा मनीषा और दीक्षा शर्मा ने दिल्ली में आयोजित बेंच


प्रेस पावर लिफ्टिंग में ब्रोंज मेडल जीत कर वर्ल्ड चैम्पियनशिप के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया है। दोनों बहनों ने पूर्व में भी देश का प्रतिनिधित्व करते हुए मेडल जीत देश का मान बढाया है। हाल


ही में दिल्ली में 24 से 30 नवंबर तक चली बेंच प्रेस पावर लिफ्टिंग में भाग लेते हुए दोनों बहनों ने कोच के साथ मेडल जीते थे। प्रतियोगिता के 57 केजी भार वर्ग में दीक्षा शर्मा ने और 47 केजी भार


वर्ग में मनीषा शर्मा ने ब्रोंज मेडल जीतकर मान बढाया। हिन्दुस्तान से फोन पर हुई बातचीत के दौरान दीक्षा शर्मा ने बताया कि उनका और बहन मनीषा शर्मा का चयन बेंच प्रेस पावर लिफ्टिंग वर्ल्ड


चैम्पियनशिप के लिए हो गया है। उनके कोच पारूल त्यागी का पूरा सहयोग है।