किसान आंदोलन : लखनऊ-दिल्ली रूट की बसें बंद होने से यात्री परेशान

किसान आंदोलन : लखनऊ-दिल्ली रूट की बसें बंद होने से यात्री परेशान

Play all audios:

Loading...

किसान आंदोलन के कारण मंगलवार को दिल्ली से लखनऊ रूट पर रोडवेज बसों का संचालन रोक दिया गया। कौशांबी बस अड्डे से लेकर आनंद विहार टर्मिनल से लखनऊ के बीच चलने वाली बसों का संचालन ठप रहा। इस दौरान


कैसरबाग... Shivendra Singh वरिष्ठ संवाददाता, लखनऊWed, 27 Jan 2021 06:46 AM Share Follow Us on __ किसान आंदोलन के कारण मंगलवार को दिल्ली से लखनऊ रूट पर रोडवेज बसों का संचालन रोक दिया गया।


कौशांबी बस अड्डे से लेकर आनंद विहार टर्मिनल से लखनऊ के बीच चलने वाली बसों का संचालन ठप रहा। इस दौरान कैसरबाग समेत कई बस अड्डे से दिल्ली रूट की डिपो में खड़ी रही। आलमबाग बस टर्मिनल पर दिल्ली


की बसें नदारद रही। बस पकड़ने बस अड्डे पहुंचे यात्री बसों के चलने के इंतजार में परेशान दिखे। क्षेत्रीय प्रबंधक एके सिंह ने बताया कि कुछ समय के लिए बसों का आवागमन रोक दिया गया है। स्थिति


सामान्य होने पर बसें चलाई जाएंगी। इस आंदोलन से सबसे अधिक साधारण बसों पर असर किया है। ऐसे में लखनऊ के लिए दिल्ली से बसों को धीरे-धीरे भेजने का आश्वासन दिया।  आपको बता दें कि कल 26 जनवरी के


दिन दिल्ली में प्रदर्शनकारी किसानों ने ऐसा बवाल काटा, जिसकी गूंज काफी समय तक सुनाई देगी। ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा में 86 पुलिसकर्मी समेत 100 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। हालांकि, अब इस


मामले में पुलिस ने एक्शन लिया है और अब तक 7 एफआईआर दर्ज की हैं। माना जा रहा है कि अभी और एफआईआर दर्ज की जाएंगी। दिल्ली की सीमाओं मसलन सिंघु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर से शुरू हुआ


ट्रैक्टर परेड हिंसा, झड़प और बवाल के बीच लालकिला पर पहुंचकर खत्म हुआ।