भारी बारिश के बाद दिल्ली में पानी से भरे मिंटो पुल के नीचे मिला शव

भारी बारिश के बाद दिल्ली में पानी से भरे मिंटो पुल के नीचे मिला शव

Play all audios:

Loading...

दमकल विभाग के कर्मचारियों ने उसी अंडरपास से तीन लोगों को निकालकर उनकी जान बचाई। By SHASHANK SHEKHAR BAJPAI Edited By: SHASHANK SHEKHAR BAJPAI Publish Date: Sun, 19 Jul 2020 01:21:38 PM (IST)


Updated Date: Sun, 19 Jul 2020 04:42:08 PM (IST) नई दिल्ली। मध्य दिल्ली के मिंटो ब्रिज के नीचे 60 वर्षीय एक व्यक्ति का शव रविवार को सुबह बारिश के बाद मिला। पुलिस ने कहा कि आदमी पानी से भरे


अंडरपास से अपनी टेम्पो को निकालने की कोशिश में डूब कर मर गया। सहायक पुलिस आयुक्त (बाराखंभा रोड) राजेन्द्र दुबे ने कहा कि सुबह करीब 10 बजे कुंदन नाम के शख्स का शव मिला था। एसीपी ने कहा कि वह


नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से अपने टाटा ऐस टेम्पो को लेकर कनॉट प्लेस की ओर जा रहा था, जब वह संभवतः डूब गया। एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा कि कुंदन के शव के बारे में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन यार्ड


में काम करने वाले एक ट्रैक मैन ने बताया था। हालांकि, वह किस समय डूबकर मरा है, इसके बारे में तुरंत पता नहीं चल सका है। अधिकारी ने कहा कि उन्होंने पुलिस को सतर्क करने से वह तैरकर गया और शव को


बाहर निकाल लाया था। शव पानी में एक ऐसे स्थान के करीब पाया गया जहां एक डीटीसी बस पानी से भरे अंडरपास में डूबी थी। दिल्ली फायर सर्विसेज के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि उन्हें एक शव के मिलने के


बारे में जानकारी नहीं थी। मगर, उनके अधिकारियों ने एक डीटीसी बस और दो ऑटोरिक्शा के पानी में डूबे होने के बारे में फोन पर खबर मिलने के बाद तीन लोगों को वहां से निकाला था। गर्ग ने कहा कि हमें


सुबह करीब 7.45 बजे फोन आया, जिसके बाद हमारे अधिकारियों ने बस के ड्राइवर, कंडक्टर और एक ऑटो ड्राइवर की जान बचाई। इस बीच, एसीपी दुबे ने कहा कि कुंदन के शरीर पर कोई बाहरी चोट के निशान नहीं थे।


ऐसा लगता है कि वह पानी में डूबने की वजह से मर गया। हम पूछताछ कर रहे हैं और अभी भी उन परिस्थितियों की जांच कर रहे हैं, जिनके तहत कुंदन की मौत हुई है। रविवार की सुबह हुई बारिश से राष्ट्रीय


राजधानी में सड़कों के कई हिस्सों में जल-जमाव हो गया है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, प्रभावित सड़कों में आजादपुर अंडरपास, साउथ एवेन्यू रोड, पुल प्रहलादपुर अंडरपास, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन


का पहाड़गंज की तरफ का क्षेत्र, मूलचंद अंडरपास और बत्रा अस्पताल का पास आदि अन्य शामिल हैं। ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी भी जारी की जिसमें बस और टेंपो चालकों को डूबे हुए रास्तों से गुजरने से


बचने के लिए कहा गया क्योंकि वहां मैनहोल खुले हो सकते हैं या टूटे हो सकते हैं।