Play all audios:
MAHA SHIVRATRI 2025: पूजा-पाठ करते समय महिलाएं अपने सिर को ढकती हैं. महाशिवरात्रि का पर्व आने वाला है. इस दिन बड़ी संख्या में लड़कियां और महिलाएं व्रत रखती हैं. पूजा में शुद्ध वस्त्रों को
धारण किया जाता है. ऐसे में कई लोग इसके लिए शॉपिंग भी करते हैं. अगर आप भी पूजा के लिए कुछ खरीदने का सोच रही हैं तो अपने लिए ट्रेंडी दुपट्टे जरूर खरीद लें. इनकी खासियत ये है की आप इन्हें सूट
या साड़ी किसी के साथ भी पेयर कर पाएंगी. साथ ही पूजा के समय आपको सिर ढकने के लिए पल्लू की जरूरत नहीं पड़ेगी.ये ट्रेडिशनल दुपट्टे अभी फैशन में हैं. इनकी खासियत ये है कि इन्हें किसी भी धार्मिक
आयोजन में कैरी किया जा सकता हैं. Advertisment एम्ब्राइडरी वर्क वाला दुपट्टा (EMBRODERY WORK DUPATTA) अगर आपकी नई-नई शादी हुई है और इस बार आपकी ये ससुराल में पहली महाशिवरात्रि है तो पूजन के
लिए आप एम्ब्राइडरी वर्क वाला दुपट्टा खरीदें. इससे आपको नई-नवेली दुल्हन वाला लुक मिलेगा. ये दुपट्टे सभी साड़ियों या सूट के साथ कैरी किए जा सकते हैं. इससे आपका लुक भी बेहद खूबसूरत नजर आएगा.
महाशिवरात्रि के बाद भी आप इस दुपट्टे को किसी भी पूजा-पाठ के आयोजन में इस्तेमाल कर पाएंगी. ये आपको बाजार में 200 से 400 रुपये में मिल जाएंगे. बॉक्स डिजाइन वाला दुपट्टा (BOX DESIGN DUPATTA)
अगर आप एक ऐसा दुपट्टा लेने की सोच रही हैं जिसे पूजा-पाठ के अलावा भी किसी फंग्शन में कैरी किया जा सके तो आप इसके लिए बॉक्स डिजाइन वाला दुपट्टा खरीद सकती हैं. ये किसी भी साड़ी या सूट पर स्टाइल
किया जा सकता है.इस तरह के दुपट्टे पहनने के बाद बहुत अच्छे और यूनिक लगते हैं. इसमें आपको कई सारे अलग-अलग कलर और डिजाइन मार्केट में आसानी से मिल जाएंगी. इससे पूरा लुक शानदार नजर आएगा. बांधनी
प्रिंट वाला दुपट्टा (BANDHANI PRINT DUPATTA) बांधनी प्रिंट कभी भी फैशन से आउट नहीं होता है. इसे हर उम्र की लड़की और महिला कैरी कर सकती हैं. यूं तो बांधनी प्रिंट में सूट और साड़ियां भी बाजार
में मिलती हैं. लेकिन अगर आप कोई सिंपल सूट या साड़ी पहन रही हैं तो उसके साथ इसे कैरी कर सकती हैं. इस एक दुपट्टे से ही आपका पूरा लुक चेंज हो जाएगी. इसमें आप बांधनी का प्रिंट में गोटा वर्क
वाला भी दुपट्टा खरीद सकते हैं. इसके साथ पैच वर्क का डिजाइन भी आपको मिल जाएगा. ये दुपट्टा देखने में काफी अच्छा नजर आता है. इस दुपट्टे से आपको अपने सिर को ढकने में आसानी रहेगी. (DISCLAIMER:
यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. NEWS NATION इसकी पुष्टि नहीं करता है.) यह भी पढ़ें: महाशिवरात्रि पर ट्राई करें ये आउटफिट्स, देखकर इंप्रेस हो जाएगा बॉयफ्रेंड