Varuthini ekadashi 2025: 23 या 24 अप्रैल कब है, वरुथिनी एकादशी, यहां से दूर करें अपना कन्फ्यूजन

Varuthini ekadashi 2025: 23 या 24 अप्रैल कब है, वरुथिनी एकादशी, यहां से दूर करें अपना कन्फ्यूजन

Play all audios:

Loading...

VARUTHINI EKADASHI 2025: सनातन धर्म में वरुथिनी एकादशी का बेहद खास महत्व है. यह दिन भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना के लिए समर्पित है. हर साल वरुथिनी वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को


मनाई जाती है. हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल वरुथिनी एकादशी तिथि दो दिन पड़ रही है, जिसके कारण लोग इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि वरुथिनी एकादशी व्रत कब रखा जाए. आइए आगे इस लेख में जानते


हैं कि वरुथिनी एकादशी व्रत 23 अप्रैल को रखा जाएगा या 24 अप्रैल को. Advertisment कब है वरुथिनी एकादशी व्रत हिन्दू कैलेंडर के अनुसार वैशाख मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि 23 अप्रैल 2025 को


शाम 04: 43 बजे से शुरू होगी. वहीं, यह तिथि अगले दिन 24 अप्रैल 2025 को दोपहर 02: 32 बजे समाप्त होगी. ऐसे में उदया तिथि के अनुसार बैशाख वरुथिनी एकादशी का व्रत 24 अप्रैल 2025 को रखा जाएगा.


एकादशी पर कब करें पारण बैशाख वरुथिनी एकादशी व्रत का पारण शुक्रवार, 25 अप्रैल को सुबह 05: 46 बजे से 08: 23 बजे तक होगा।. इस दौरान आप व्रत का पारण कर सकते हैं. कैसे करें पारण एकादशी के दिन


पूरे दिन विष्णु जी का स्मरण करें. रात्रि में पूजा स्थल के पास भगवान विष्णु की पूजा करें. एकादशी के अगले दिन द्वादशी को व्रत खोलें. व्रत खोलने के बाद किसी गरीब को भोजन दान करें. इन मंत्रों का


जाप करें  ॐ नमो भगवते वासुदेवाय:, ॐ विष्णवे नमः, ॐ नारायणाय नमः, ॐ अं वासुदेवाय नमः, ॐ आं संकर्षणाय नमः, ॐ अं प्रद्युम्नाय नमः, ॐ अ: अनिरुद्धाय नमः RELIGION की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप


न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए. (DISCLAIMER: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं


करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)