Airport facility: अब दो मिनट में एयरपोर्ट में कर सकते हैं एंट्री, चेक-इन के लिए लाइन में लगने से मिलेगी छुट्टी

Airport facility: अब दो मिनट में एयरपोर्ट में कर सकते हैं एंट्री, चेक-इन के लिए लाइन में लगने से मिलेगी छुट्टी

Play all audios:

Loading...

भारत में हर रोज लाखों लोग हवाईयात्रा करते हैं. इनके लिए देश भर में हजारों फ्लाइट्स संचालित की जाती है. इनमें कुछ फ्लाइट्स इंटरनेशनल होती है तो कुछ डोमेस्टिक होती हैं. आम तौर पर आपको अपनी


फ्लाइट से कुछ समय पहले एयरपोर्ट पहुंचना होता है. Advertisment चेक-इन के वजह से आपको एयरपोर्ट पर जल्दी पहुंचना पड़ता है. कई बार भीड़ के कारण यात्रियों को इसमें काफी समय लग जाता है. इसके


अलावा, सिक्योरिटी चेकिंग भी में भी आपको लाइन में लगना पड़ता है. फ्लाइट से ट्रैवल करने वाले लोगों के लिए चेक-इन और सिक्योरिटी चेकिंग बहुत बोरिंग होती है. फ्लाइट से ट्रैवलिंग करने वाले लोगों


के लिए अब अच्छी खबर आई है, क्योंकि अब बिना लाइन में लगे ही सिर्फ दो मिनट के अंदर एयरपोर्ट में अंदर जा सकते हैं. मिनटों में होगी एयरपोर्ट पर एंट्री आपको इसके लिए बस छोटा सा काम करना होगा.


आपको डिजी यात्रा नाम का ऐप डाउनलोड करना होगा. ये ऐप भारत सरकार ने लॉन्च किया है. ये ऐप फैसियल रिकॉग्निशन सिस्टम के तहत काम करता है. आपको इसमें बस अपना फेस स्कैन करना होता है. ये सिस्टम पूरी


तरह से पेपरलेस है. इस ऐप की मदद से सिर्फ फेस स्कैन करके आप एयरपोर्ट एंट्री, सिक्योरिटी चेकिंग, बोर्डिंग और लगेज ड्रॉप तक की सुविधा उठाएंगे. आपको इसके अलावा, कोई और फिजिकल डॉक्यूमेंट्री


दिखाने की जरूरत नहीं होगी. _यूटिलिटीज की ये खबर भी पढ़ें- __PM VISHWAKARMA YOJANA: विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों को मिलते हैं इतने सारे फायदे, ये लोग कर सकते हैं अप्लाई_ डिजी यात्रा नाम का


ऐप आप गूगल प्ले स्टोर या फिर ऐप स्टोर की मदद से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके बाद आपको ऐप में मोबाइल नंबर और ओटीपी से रजिस्टर करना होगा. डिजिलॉकर या फिर ऑफलाइन मोड से आप अपने आईडी कार्ड इसमें


अपलोड कर सकते हैं. इसके बाद आपको इसमें अपनी एक सेल्फी अपलोड करनी होगी. इससे आपकी डिजी यात्रा आईडी बन जाएगी.  ध्यान रखिएगा, अगर आप पहली बार इसका इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको एयरपोर्ट पर मौजूद


डिजी यात्रा रजिस्ट्रेशन कियोस्क पर जाना होगा. आपको वहां वेरिफाई किया जाएगा.   स्पेशल गेट से होती है एंट्री बता दें, एयरपोर्ट पर डिजी यात्रा आईडी वाले लोगों को अलग गेट से एंट्री दी जाएगी.


वर्तमान में डिजी यात्रा की सुविधा वर्तमान में भारत के 24 एयरपोर्ट पर ही उपलब्ध है. इस सुविधा को देश के बाकी एयरपोर्ट्स पर लागू करने के प्रयास जारी है. _यूटिलिटीज की ये खबर भी पढ़ें- __PAN


CARD FRAUD: हर जगह जमा न करें अपने पैन कार्ड की कॉपी, बढ़ जाते हैं फ्रॉड होने के चांस_