Play all audios:
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा का कहना है कि यह ऐतिहासिक निर्णय है और पहली बार इस तरह से मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने निर्णय लिया है। बता दें कि स्ट्रे वैकेंसी राउंड का रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 25
अक्टूबर तक जारी रहेगा। इसमें 23 से 26 अक्टूबर के बीच च्वॉइस फिलिंग चलेगी। च्वॉइस लॉकिंग का समय 26 अक्टूबर की सुबह 8 बजे तक है। 29 को सीट अलॉटमेंट रिजल्ट घोषित होगा। कॉलेज अलॉटेड कैंडिडेट्स
को 30 अक्टूबर से 5 नवंबर के बीच व्यक्तिगत उपस्थिति ओरिजिनल डॉक्यूमेंट और कॉलेज फीस के साथ देनी होगी।रिपीटर्स पर नकेल कसने की तैयारी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी में सम्मिलित होने वाले
रिपीटर कैंडिडेट की संख्या ज्यादा है। इस प्रवेश परीक्षा में ‘अपर एज लिमिट’ और ‘नंबर ऑफ अटेम्प्ट्स’ पर कोई प्रतिबंध नहीं है। ऐसी स्थिति में कैंडिडेट लगातार हर साल परीक्षा में शामिल होते हैं।
एमसीसी स्ट्रे-वैकेंसी राउंड से आवंटित एमबीबीएस सीट पर जरूर प्रवेश लें, ताकि स्ट्रे-वैकेंसी राउंड सफल रहे। ऐसा नहीं हो कि कैंडिडेट स्ट्रै-वैकेंसी राउंड से आवंटित एमबीबीएस सीट को त्याग कर
दोबारा मेडिकल प्रवेश परीक्षा में शामिल हो, जिसके चलते रिपीटर की संख्या परीक्षा में लगातार बढ़ती रहती है। पात्रता शर्तें – ऐसे विद्यार्थी जो सेंट्रल कोटा अथवा स्टेट कोटा से आवंटित किसी भी
एमबीबीएस सीट पर प्रवेशित नहीं हैं, वे सेंट्रल व स्टेट स्ट्रे वैकेंसी राउंड में सम्मिलित होने के पात्र हैं। – 85% स्टेट कोटा के किसी भी काउंसलिंग राउंड से आवंटित एमबीबीएस सीट को ज्वाॅइन कर
चुके विद्यार्थी स्ट्रे-वैकेंसी राउंड में सम्मिलित होने के लिए पात्र नहीं हैं। – राउंड-3 यूजी काउंसलिंग के कैंडिडेट जिन्होंने रिपोर्ट नहीं किया है, वे स्टेट काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं।