Play all audios:
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के शोमैन माने जाने वाले राजकुमार आर. पांडेय की यह फिल्म, अब तक की सबसे बड़े बजट की फिल्म मानी जा रही है. नई दिल्ली. त्योहारों के मौके पर फिल्में रिलीज करने की परंपरा
रही है. हिन्दी और अन्य क्षेत्रीय भाषा की फिल्मों के साथ-साथ भोजपुरी फिल्में भी दुर्गा पूजा, ईद या दिवाली-होली जैसे त्योहारों के मौके पर रिलीज होती रही हैं. इसी क्रम में अगले महीने नवरात्रि
यानी दुर्गा पूजा के मौके पर सुपरस्टार प्रदीप पांडेय चिंटू की नई फिल्म ‘दुलहन चाही पाकिस्तान से’ का पार्ट-2 रिलीज होने जा रही है. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के शोमैन माने जाने वाले राजकुमार आर.
पांडेय की यह फिल्म, अब तक की सबसे बड़े बजट की फिल्म मानी जा रही है. ‘दुलहन चाही पाकिस्तान से-2’ में प्रदीप पांडेय चिंटू के अलावा मोनालिसा, शुभी शर्मा समेत कई नामी-गिरामी अदाकार काम कर रहे
हैं. वहीं, इस फिल्म में बॉलीवुड के मशहूर खलनायक राहुल देव भी महत्वपूर्ण किरदार में नजर आएंगे. यह फिल्म दुर्गापूजा के अवसर पर भारत के सिनेमाघरों के साथ-साथ नेपाल में भी रिलीज की जाएगी. >
भोजपुरी फिल्मों के सुभाष घई माने जाने वाले राजकुमार आर. पांडेय ने India.com के साथ बातचीत में बताया कि उनकी फिल्म ‘दुलहन चाही पाकिस्तान से’ के पार्ट-2 की रिलीज डेट फाइनल हो गई है. उन्होंने
बताया कि साईंदीप बैनर के तले बनी यह फिल्म, इस सीरीज की पहली फिल्म से ज्यादा इंटरटेनिंग और शानदार है. पांडेय ने कहा, ‘प्रदीप पांडेय चिंटू और राहुल देव के अभिनय से सजी इस फिल्म को भोजपुरी
इलाके के दर्शक बार-बार देखना चाहेंगे. इस फिल्म में दर्शकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए एक से बढ़कर एक एक्शन सीन रखे गए है, जो लोगों को पसंद आएगा.’ फिल्म के निर्माता, निर्देशक और संगीतकार
खुद राजकुमार आर. पांडेय ही हैं. फिल्म के हीरो प्रदीप पांडेय चिंटू भी ‘दुलहन चाही पाकिस्तान से-2’ की रिलीज को लेकर काफी उत्साहित हैं. उन्होंने बताया कि उनकी पिछली फिल्मों के मुकाबले इस फिल्म
में उनका किरदार काफी स्ट्रॉन्ग है. दर्शकों को भी ‘दुलहन चाही पाकिस्तान से-2’ में प्रदीप पांडेय का बदला रूप अच्छा लगेगा. फिल्म में खलनायक की भूमिका अदा कर रहे बॉलीवुड एक्टर राहुल देव को भी
‘दुलहन चाही पाकिस्तान से-2’ से काफी उम्मीदें हैं. India.com के साथ बातचीत में राहुल देव ने बताया, ‘फिल्म ‘दुलहन चाही पाकिस्तान से-2′ मेरी पहली भोजपुरी फिल्म है. इस फिल्म में काम करने का मेरा
अनुभव काफी अच्छा रहा है. न सिर्फ फिल्म की कहानी, बल्कि इसके कई सीन, संगीत और फिल्म बनाने वालों की मेहनत को देखकर लगा ही नहीं कि मैं किसी क्षेत्रीय भाषा की फिल्म में काम कर रहा हूं. फिल्म
में काम कर रहे सभी अदाकारों का सहयोग मुझे मिला. मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित होगी.’ फिल्म ‘दुलहन चाही पाकिस्तान से-2’ में यूं तो सुपरस्टार प्रदीप पांडेय चिंटू और
राहुल देव जैसे मंझे कलाकार काम कर रहे हैं, लेकिन इस फिल्म में काम करने वाली सभी एक्ट्रेस भी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की टॉप-हीरोइनों में से एक हैं. फिल्म में मोनालिसा, शुभी शर्मा, प्रियंका
पंडित, प्रिया शर्मा जैसी कलाकारों ने अभिनय किया है. इसके अलावा अली खान, अरुण बख्शी, संजय पांडेय, अनूप अरोड़ा, जस्सी सिंह, अरुण सिंह, प्रेम दुबे, अमित शुक्ल आदि अभिनेता भी फिल्म के प्रमुख
किरदारों में शामिल हैं. फिल्म के लेखक लालजी यादव हैं, जबकि इसे प्रचार की जिम्मेदारी सोनू निगम ने उठाई है. ALSO READ: ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या
ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Entertainment Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें