Play all audios:
BY: INEXTLIVE | Updated Date: Wed, 20 Apr 2016 02:10:44 (IST) -नगर निगम प्रतिदिन देता है 250 एमएलडी पानी -शहर में प्रतिदिन है 350 एमएलडी पानी की मांग Meerut : शहर में पानी की मांग और सप्लाई
के अंतर को गंगाजल दूर कर देगा, क्योंकि शहर में पानी की मांग और सप्लाई में 100 एमएलडी का अंतर है। हालांकि सर्दियों में पानी की मांग 115 एमएलडी तक कम हो जाती है। इसीलिए सर्दियों में कहीं भी
पानी की किल्लत नहीं होती है। नगर निगम के पास पर्याप्त संसाधन ऐसा नहीं है कि नगर निगम के पास जल आपूर्ति के लिए साधन न हो। नगर निगम के पास शहर को जल की आपूर्ति करने के लिए पर्याप्त संसाधन हैं।
नगर निगम शहर में पानी की सप्लाई 157 ट्यूबवेल और 54 टंकियों के माध्यम से करता है। 100 एमएलडी मिलेगा गंगाजल शहर में पानी की मांग और सप्लाई में जो अंतर आ रहा है। उसको गंगाजल दूर कर देगा,
क्योंकि दोनों में अंतर ही 100 एमएलडी का है। भोला की झाल से शहरवासियों को 100 एमएलडी गंगाजल ट्रीट करके छोड़ा जाएगा। पीने के लिए मिलेगा स्वच्छ पानी शहरवासियों को जो पीने के पानी के लिए आरओ या
प्यूरीफाई नहीं लगाना पड़ेगा, क्योंकि गंगाजल को पहले ही प्यूरीफाई करके दिया जाएगा। इससे लोगों के सामने पीने के स्वच्छ पानी की समस्या भी खत्म हो जाएगी।