Play all audios:
BY: INEXTLIVE | Updated Date: Fri, 09 Oct 2020 13:48:02 (IST) - वीडीए ने छतरीपुर, होलापुर, केराकतपुर में अवैध प्लाटिंग को किया ध्वस्त 50 बीघा में अवैध निर्माण को जेसीबी से ढहाया गया,
कार्रवाई से हड़कम्प वाराणसी में लंबे समय से अवैध प्लाटिंग का खेल चल रहा है। शहर और ग्रामीण इलाकों में वीडीए के बिना परमिशन ही कालोनाइजरों द्वारा अवैध प्लॉटिंग की जा रही है। इसकी शिकायत मिलने
पर वीडीए वीसी ने तत्काल कार्रवाई का आदेश दिया। छतरीपुर, होलापुर और केराकतपुर में गुरुवार दोपहर पहुंची वीडीए की संयुक्त प्रवर्तन टीम ने अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त कर दिया। करीब 50 बीघा में हुई
अवैध प्लाटिंग को जेसीबी से ढहाया गया है। इस कार्रवाई से पूरे इलाकों में हड़कम्प की स्थिति रही। तीन जगहों पर अवैध प्लॉटिंग छतरीपुर गांव में 10 बीघा जमीन पर अवैध प्लॉटिंग चल रही थी, जिसकी
शिकायत किसी ने वीडीए वीसी से की। उन्होंने तत्काल संयुक्त सचिव परमानंद यादव को ध्वस्तीकरण का आदेश दिया। मौके पर पहुंची टीम ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। शिवपुर वार्ड में होलापुर स्थित संत
अतुलानंद आवासीय एकेडमी के पास पांच बीघे में अवैध प्लाटिंग की शिकायत पर मौके पर जेई प्रमोद तिवारी के नेतृत्व में टीम पहुंची। टीम ने जेसीबी मशीन से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। इसके अलावा लोहता
के पास केराकतपुर में भी 35 बीघे में अवैध प्लॉटिंग की शिकायत पर जोनल अधिकारी वीपी मिश्रा के नेतृत्व में जेई चंद्रभानू दीक्षित, हीरालाल गुप्ता व सुरेंद्र यादव मौके पर पहुंचे। टीम ने अवैध
निर्माण को ध्वस्त कराया। सख्ती के बाद भी प्लॉटिंग शहर और ग्रामीण इलाकों में लंबे समय से अवैध प्लॉटिंग का खेल चल रहा है। अधिकतर कालोनाइजर वीडीए से बिना परमिशन लिये ही प्लॉटिंग कर रहे हैं।
कालोनाइजरों के लुभावने वादों में फंसकर बहुत से लोगों ने जमीन की रजिस्ट्री भी करा ली है। कुछ जगहों पर भवन का निर्माण भी हो गया है। हालांकि इसकी जानकारी या शिकायत मिलने पर वीडीए की प्रवर्तन
टीम कार्रवाई भी करती है। बावजूद इसके अवैध प्लॉटिंग रुक नहीं रही है। ग्रामीण इलाकों में ज्यादा सक्रिय नगरीय सीमा से सटे ग्रामीण इलाकों में सबसे अधिक अवैध प्लाटिंग का खेल चल रहा है। आरोप है कि
वीडीए के जेई के संरक्षण में काशी विद्यापीठ ब्लॉक के रोहनियां, जगतपुर, अवलेशपुर, लठिया, डाफी, मोहनसराय में लंबे समय से अवैध प्लाटिंग का खेल चल रहा है। इसके अलावा चोलापुर, चिरईगांव, हरहुआ,
आराजीलाइन ब्लाक में नामी कालोनाइजरों द्वारा बिना परमिशन अवैध प्लाटिंग हो रही है। वीडीए के तीन जेई की विदाई विकास प्राधिकरण में अपनी सेवाएं देकर रिटायर्ड होने वाले तीन जेई रामबली मिश्रा, वीके
सिंह व एमएन अंसारी की गुरुवार की शाम भावभीनी विदाई दी गई। उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ वीडीए शाखा की ओर से आयोजित एक सादे समारोह में इन अभियंताओं को स्मृति चिन्ह दिया गया। वीडीए
वीसी राहुल पांडेय ने इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।