Play all audios:
राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) देश में सबसे पहले बड़े ब्लास्ट फर्नेस को चालू करने वाला यूनिट था। सेल इकाईयों के बीच भी आधुनिकीकरण और विस्तारण परियोजना को पूरा करने में यह पहला यूनिट बन...
Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरWed, 23 Oct 2019 04:22 PM Share Follow Us on __ राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) देश में सबसे पहले बड़े ब्लास्ट फर्नेस को चालू करने वाला यूनिट था। सेल इकाईयों के
बीच भी आधुनिकीकरण और विस्तारण परियोजना को पूरा करने में यह पहला यूनिट बन गया। सर्वोच्च स्थान पर बने रहने का गौरव बनाये रखने के लिए हर संभव प्रयास करने की जरूरत है। यह बातें राउरकेला स्टील
प्लांट के सीईओ दीपक चट्टराज ने कहीं। वे मंगलवार को एचआरडी सेंटर में आयोजित निष्पादन सुधार कार्यशाला के उदघाटन सत्र में बोल रहे थे। दो दिवसीय पीआईडब्ल्यू का आयोजन ब्लास्ट फर्नेस-5 एवं ब्लास्ट
फर्नेस-1 से 11000 टन प्रतिदिन हॉट मेटल के उत्पादन के लिए ब्लास्ट फर्नेस को गुणवत्ता युक्त कच्चे माल की निरंतर आपूर्ति किये जाने पर आयोजित किया जा रहा है। मौके पर सीजीएम (सीओ एवं सीसी)
बिश्वजीत पटनायक भी मंच पर उपस्थित थे। महाप्रबंधक (एचआरडीसी) शिवराजन ने सभा का स्वागत किया। एसके सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया।