एशियाई खेल 2018: भारतीय पहलवान विनेश फोगाट फाइनल में, साक्षी-पूजा सेमीफाइनल में हारीं

एशियाई खेल 2018: भारतीय पहलवान विनेश फोगाट फाइनल में, साक्षी-पूजा सेमीफाइनल में हारीं

Play all audios:

Loading...

* Hindi * Sports Hindi * Vinesh Phogat Sakshi Malik Pooja Dhanda Indian Wrestler Asian Games 2018 विनेश फोगाट एशियाई खेल 2018 के फाइनल में पहुंची. नई दिल्ली: भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट


ने 18वें एशियाई खेलों के दूसरे दिन सोमवार को 50 किलोग्राम भारवर्ग फ्रीस्टाइल स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. वहीं, रियो ओलम्पिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक और राष्ट्रमंडल खेलों


की रजत पदक विजेता पूजा ढांडा को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है. यह दोनों खिलाड़ी हालांकि कांस्य पदक के मैच में उतरेंगी. पैर में दर्द की समस्या के बावजूद विनेश ने अपनी क्षमता को


बनाए रखते हुए उज्बेकिस्तान की दाउलेतबाइक वाई. को सेमीफाइनल में टेक्निकल सुपिरियॉरिटी के आधार पर 10-0 से करारी शिकस्त दी. विनेश ने इंचियोन एशियाई खेलों में कांस्य जीता था. इसके अलावा वह 2018


एशियाई चैम्पियनशिप में रजत तथा 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं. साक्षी को सेमीफाइनल में किर्गिस्तान की आइसुलु तेनीबेकोवा वा से 8-7 से हारकर फाइनल में जाने से महरूम रह गईं.


साक्षी ने अपनी विपक्षी खिलाड़ी पर हावी होने की कोशिश की लेकिन उनके दांव उन पर ही भारी पड़ गई. तेनीबेकोवा साक्षी पर 6-4 की बढ़त ले ली थी. साक्षी ने हालांकि वापसी करने की कोशिश की लेकिन अंत


में वह एक अंक के अंतर से मुकाबला हार गईं. INDVSENG: ‘मुझे हार्दिक पांड्या ही रहने दो, ‘कपिलदेव’ का नाम न दो’ वहीं, पूजा को उत्तर कोरिया की मयोंग सुक जोंक ने महिलाओं की 57 किलोग्राम भारवर्ग


फ्रीस्टाइल स्पर्धा के सेमीफाइनल में 10-0 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई. इन दोनों के बीच इससे पहले हुए मुकाबले में भी पूजा को इसी स्कोर से हार का सामना करना पड़ा था. पहले राउंड की शुरुआत में


पूजा ने आक्रामक खेल खेलने की कोशिश की, लेकिन कोरियाई खिलाड़ी ने उन्हें हावी नहीं होने दिया और बाहर भेजते हुए पहले दो अंक लिए और फिर एक अंक का दांव लगाकर पहले राउंड का समापन 3-0 की बढ़त के


साथ किया. हार्दिक पांड्या ने इंग्लैंड पर उतारा माइकल होल्डिंग का ‘गुस्सा’, दिया करारा जवाब दूसरे राउंड में पूजा कोरियाई पहलवान के सामने बिल्कुल भी नहीं टिक पाईं और जोंग ने इस राउंड में सात


अंक और लेकर तकनीकी दक्षता के आधार पर यह मैच अपने नाम कर पूजा को पिछली हार का बदला नहीं लेने दिया. पिकी को इस स्पर्धा के प्री-क्वार्टर फाइनल में मंगोलिया की सुमिया एर्डेसकिमेग ने 0-10 से


हराया. पहले ही दौर में मंगोलिया की पहलवान पिंकी पर भारी नजर आईं और ऐसे में डिफेंस का मौका न देते हुए उन्होंने भारतीय महिला पहलवान को 5-0 से पीछे कर दिया. दूसरे दौर में भी पिंकी को सुमिया के


आगे कमजोर देखा गया और वह उनकी रणनीति के नहीं समझ सकीं और अंत में 0-10 से हार गईं. सुमिया अगर इस स्पर्धा के फाइनल में पहुंच जाती हैं, तो पिंकी को रीपचेज खेलने का मौका मिल सकता है. ALSO READ:


ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Sports Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें