दो युवकों से प्रेम प्रसंग बना मौत का कारण

दो युवकों से प्रेम प्रसंग बना मौत का कारण

Play all audios:

Loading...

BY: INEXTLIVE | Updated Date: Sun, 17 Apr 2016 02:10:33 (IST) गेस्ट हाउस में युवती को मौत के घाट उतारने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त सामान भी


बरामद ROORKEE: कलियर स्थित आशियाना गेस्ट हाउस के कमरे में युवती को मौत के घाट उतारने वाले हत्याभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त सामान भी


बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी ने घटना को कबूल करते हुए अन्य युवक से युवती के प्रेम संबंधों को घटना का कारण बताया है। आरोपी ने गेस्ट हाउस में कमरा किराए पर लेते समय फर्जी आईडी का इस्तेमाल


किया था। दुपट्टे से गला घोंटकर की गई हत्या एसएसपी सैंथिल अबूदई कृष्ण राज एस ने थाना कलियर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 8 अप्रैल को थाना कलियर पुलिस ने


क्षेत्र के एक गेस्ट हाउस संचालक राशिद अली पुत्र अमजद अली की सूचना पर उसके गेस्ट हाउस के कमरा नम्बर क्क्ब् से एक ख्ख् वर्षीय युवती का शव बरामद किया था। युवती की उसी के दुपट्टे से गला घोंटकर


हत्या की गई थी, जो एक युवक के साथ कमरे में ठहरी हुई थी। आशंका जताई जा रही थी कि साथी युवक ने ही घटना को अंजाम दिया और कमरा बंद कर फरार हो गया था पहले ही हो चुकी है शिनाख्त पुलिस ने गेस्ट


हाउस संचालक की ओर से घटना का मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी युवक सुधीर कुमार निवासी मार्सगंज कैराना की गिरफ्तारी के साथ ही मृतक युवती की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए गए थे। इस दिशा में कई पुलिस


टीमों का गठन किया गया। मृतक युवती की शिनाख्त शबाना पुत्री मेहंदी हसन निवासी अमरोहा के रूप में परिजनों द्वारा पहले ही की जा चुकी है। प्रेसवार्ता में एसपी देहात प्रमेन्द्र सिंह डोभाल,


थानाध्यक्ष महेश जोशी आदि मौजूद रहे। रोडवेज अड्डे के समीप से अभियुक्त गिरफ्तार एसएसपी सैंथिल अबूदई कृष्ण राज एस ने बताया कि गेस्ट हाउस के कमरे में युवती को मौत के घाट उतारने वाले हत्याभियुक्त


युसुफ पुत्र सब्बीर निवासी उकसी रायपुर थाना कोतवाली अमरोहा को सैटरडे को रुड़की रोडवेज अड्डे से गिरफ्तार किया गया। एसएसपी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी युवक ने बताया कि शबाना से उसका प्रेम प्रसंग


चल रहा था, लेकिन वह बिजनौर निवासी एक युवक से भी प्रेम प्रसंग चला रही है, जिसके चलते आरोपी युसुफ शबाना को उसकी कंपनी से लेकर कलियर गेस्ट हाउस पहुंचा, जहां उसने फर्जी आई डी के दम पर गेस्ट हाउस


का कमरा किराए पर लिए और दोनों उसमें ठहर गए। उसी दिन उसने मौका मिलते ही उसी के दुपट्टे से शबाना को गला घोंट मौत के घाट उतार दिया और कमरे को ताला लगा फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से


कमरे की चाबी,अमृत का ड्रा¨वग लाईसेंस व घटना में प्रयुक्त मोबाइल बरामद किया है.- फोटोक्म्आरएचपीब्0क् कलियर थाने में घटना का खुलासा करते एसएसपी।