तीर्थ पुरोहितों ने की सरकार के खिलाफ नारेबाजी -

तीर्थ पुरोहितों ने की सरकार के खिलाफ नारेबाजी -

Play all audios:

Loading...

चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड को रद करने की मांग को लेकर तीर्थ पुरोहितों का आंदोलन जारी है। By JagranEdited By: Updated: Mon, 29 Jun 2020 06:13 AM (IST) जागरण संवाददाता उत्तरकाशी : चारधाम


देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड को रद करने की मांग को लेकर तीर्थ पुरोहितों का आंदोलन जारी है। तीर्थ पुरोहितों ने रविवार को गंगोत्री और मुखवा में क्रमिक अनशन किया। साथ ही प्रदेश सरकार के खिलाफ


नारेबाजी की। तीर्थ पुरोहितों ने कहा कि जब तक सरकार चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड को रद नहीं करती है, तब तक उनका क्रमिक अनशन जारी रहेगा। देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड को रद करने की मांग को लेकर 25


जून से गंगोत्री और मुखवा में तीर्थ पुरोहित क्रमिक अनशन कर रहे हैं। रविवार को भी गंगोत्री धाम में क्रमिक अनशन करते हुए तीर्थ पुरोहितों ने कहा कि वैदिक काल से आ रही परंपरा के साथ सरकार छेड़छाड़


कर रही है। इसमें तीर्थ पुरोहितों के हकहकूक भी छीने जा रहे हैं, इसलिए देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड तीर्थ पुरोहितों को स्वीकार्य नहीं है। गंगोत्री धाम में क्रमिक अनशन करने वालों में गंगोत्री मंदिर


समिति के उपाध्यक्ष अरुण सेमवाल, राकेश सेमवाल, प्रेमबल्लभ सेमवाल, संतोष सेमवाल, कमल सेमवाल, विवेकानंद, प्रेम सेमवाल मौजूद रहे। वहीं गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखवा में भी तीर्थ पुरोहितों


ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। क्रमिक अनशन करने वालों में सुधांशु सेमवाल, कामेश्वर सेमवाल, द्वारिका प्रसाद सेमवाल, दिनेश सेमवाल, जीवानंद सेमवाल आदि मौजूद थे।