Play all audios:
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (PRIYANKA CHOPRA) इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। जिसकी वजह उनकी किताब 'अनफिनिश्ड' (UNFINISHED) है। 'अनफिनिश्ड' में प्रियंका ने अपने जीवन के
कई किस्सों... अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। जिसकी वजह उनकी किताब 'अनफिनिश्ड' (Unfinished) है। 'अनफिनिश्ड' में प्रियंका
ने अपने जीवन के कई किस्सों का जिक्र किया है। किताब में बूब जॉब की बात से लेकर पीएम नरेन्द्र मोदी के साथ तस्वीर पर ट्रोल होने तक, प्रियंका ने किताब में प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ से जुड़े कई
दिलचस्प और चौंकाने वाले किस्से साझा किए हैं। ऐसे में आपको बताते हैं अभी तक सामने आए किस्सों के बारे में। ब्यूटी क्रीम के लिए विज्ञापन गोरा करने वाली ब्यूटी क्रीम को प्रमोट करना, प्रियंका
अपने जीवन की एक बड़ी गलती मानती हैं। इस बारे में 'अनफिनिश्ड' में प्रियंका ने लिखा है, 'जो भी हुआ है, मैं समय में वापस जाकर उसे बदल तो नहीं सकती हूं, लेकिन माफी मांग सकती हूं
और इसके लिए मैं दिल से माफी मांगती हूं।' 'उस विज्ञापन को देख मुझे दुख होता है। दरअसल उस वक्त मैं खुद को उस 13 साल की बच्ची की तरह देखती थी, जो खुद को गोरा करने के लिए बाथरूम में
अलग- अलग उपाय करती थी।' याद दिला दें कि कुछ वक्त पहले प्रियंका ने एक इंटरव्यू में खुलकर कहा था, 'मुझे मेरे सांवले रंग पर गर्व है।' इंटरव्यू में प्रियंका ने आगे कहा था,
'मैं अब कभी नहीं कहूंगी कि किसी को भी गोरा होने की जरूरत है, क्योंकि उसके बाद ही तुम खूबसूरत दिख सकते हो, क्योंकि मैं ये नहीं मानती।' [embedded content] लोग बुलाने लगे थे प्लास्टिक
चोपड़ा प्रियंका चोपड़ा ने अपनी नोज सर्जरी पर बात करते हुए 'अनफिनिश्ड' में लिखा, 'मैं डॉक्टर के पास गई थी, जिसे मेरे परिवार के लोगों ने रिकमेंड किया था। उन्हें मेरी नाक की
नेजल केविटी में पॉलिप मिला, जिसे हटाना था। यह सिर्फ सर्जरी से ही हट सकता था। यह वैसे तो रुटीन प्रोसीजर होता है, लेकिन मेरे केस में ऐसा नहीं हुआ। पॉलिप के लिए मैं सर्जरी कराने गई तो डॉक्टर से
गलती से मेरी नाक की ब्राइड हट गई, जिसकी वजह से नाक का ब्रिज डैमेज हो गया। जब पट्टियां हटाने की बारी आई तब मैंने अपनी नाक की स्थिति देखी। मैं और मां, हम दोनों ही डर गए थे। मेरी असली नाक पूरी
तरह से जा चुकी थी। मेरा चेहरा पूरी तरह से अलग दिख रहा था, मैं नहीं थी वह। मैं यह सब देखकर टूट गई थी और उम्मीद खो चुकी थी। मैं जब भी शीशा देखती थी तो ऐसा लगता था कि अजनबी इंसान मुझे देख रहा
है और हंस रहा है।' प्रियंका आगे कहती हैं कि मैं खुद को और अपने आत्मविश्वास को खो चुकी थी। मुझे लगने लगा था कि मैं इस चीज से कभी बाहर नहीं आ पाऊंगी। यह एक्सपीरियंस मेरे और परिवार के लिए
काफी इमोशनल था, क्योंकि मेरे माता-पिता भी डॉक्टर थे। मुझे सबसे ज्यादा चोट इस चीज ने पहुंचाई कि मेरी नाक की सर्जरी पब्लिक अफेयर बन चुकी थी। लोग मुझे प्लास्टिक चोपड़ा बुला रहे थे। अचानक से यह
नाम अखबारों और आर्टिकल्स में आने लगा था, जिसने मेरे पूरे प्रोफेशनल लाइफ में मेरा पीछा किया। पीएम नरेन्द्र मोदी संग तस्वीर 'अनफिनिश्ड' में प्रियंका ने 2017 में पीएम मोदी के साथ
शेयर की गई तस्वीर पर हुई कॉन्ट्रोवर्सी पर भी बात की है। इस विवाद पर अपना पक्ष रखते हुए प्रियंका ने कहा- 'प्रधानमंत्री जी और मैं इत्तेफाक से एक ही होटल में ठहरे थे। मैंने उनके ऑफिस में
कॉल किया और उनसे मुलाकात के लिए निवेदन किया था'। एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि उनके साथ-साथ अमेरिकी प्रचारक और उनके भाई ने भी पीएम मोदी से बात की थी। इस मीट के दौरान प्रियंका वही कपड़े
पहनकर पीएम से मुलाकात करने पहुंची थीं, जो उन्होंने 'बेवॉच' के प्रमोशन के दौरान पहने हुए थे।' प्रियंका चोपड़ा ने इस विवाद में ट्रोल्स को जवाब देते हुए 'अनफिनिश्ड' में
अपनी मां के साथ शॉर्ट ड्रेस में शेयर की गई फोटो का जिक्र किया। उन्होंने किताब में लिखा - 'लोगो के इस गुस्से पर मेरी प्रतिक्रिया थी अपनी मां के साथ उसी रात को डिनर पर शॉर्ट ड्रेस में
फोटो लेना और इसे ऑनलाइन पोस्ट कर देना। ये परिवार में चलता है। लेकिन मजाक छोड़ दें तो मुझे ऐसा लगता है कि मैंने खुद को बेहद सलीके से दर्शाया था।' जब सलमान खान ने की थी मदद किताब में
प्रियंका चोपड़ा ने अपनी एक फिल्म के शूटिंग के दौरान का किस्सा साझा किया है। उस फिल्म में एक सिडक्टिव गाना था, जिसमें प्रियंका को एक- एक करके अपने कपड़ों को उतारना था। वह गाना लंबा था और
प्रियंका उस वक्त अपनी स्किन दिखाना नहीं चाहती थीं। ऐसे में प्रियंका ने निर्देशक से कहा था कि क्या वे एक एक्स्ट्रा बॉडी लेयर पहन लें? क्योंकि वे अपनी स्किन को दिखाना नहीं चाहती थीं। प्रियंका
की बात सुनकर डायरेक्टर ने कहा था कि वे अपनी स्टाइलिस्ट से बात करें। निर्देशक ने आगे ये भी कहा था, 'जो भी हो चड्डियां तो दिखनी ही चाहिए। नहीं तो लोग फिल्म देखने नहीं आएंगे।'
निर्देशक की ये बात प्रियंका को पसंद नहीं आई और उन्होंने अगले ही दिन प्रोजेक्ट को छोड़ दिया था। हालांकि प्रियंका का ये फैसला निर्देशक पर भी भारी पड़ा और जब प्रियंका किसी दूसरी फिल्म के शूट
में बिजी थीं तो प्रोड्यूसर उनसे मिलने आया। उस फिल्म में प्रियंका के साथ सलमान खान को- स्टार थे। प्रियंका लिखती हैं, 'मेरे को- स्टार सलमान खान भारत के एक बड़े स्टार थे। उन्होंने मामले
की गंभीरता समझी और तुरंत बीच बचाव करने आ गए। जब प्रोड्यूसर आए तो सलमान ने उनसे बात की और मामला सुलझाया। मुझे नहीं पता कि सलमान खान ने उनसे क्या बात की लेकिन इसके बाद प्रोड्यूसर का बात करने
का तरीका एकदम बदल गया था।' अलमारी में छुपाया अपना बॉयफ्रेंड इस किताब में प्रियंका ने बताया कि उन्होंने टीनएज में अपने कुछ साल अमेरिका में बिताए थे, तब वो अपने रिश्तेदार के पर रहती थीं
और वहीं स्कूल भी जाती थीं। इसी दौरान वो स्कूल में 'बॉब' नाम के एक लड़के के प्यार में पड़ गई थीं। प्रियंका ने बताया कि जब वो 10वीं क्लास में थीं तो वो अपनी एक किरण नाम की आंटी के
साथ इंडिआनापलिस में रहती थीं। वहीं वो अपने स्कूल में बॉब नाम के एक लड़के से मिलीं, जिसने अपने फनी और रोमांटिक अंदाज से उनका दिल जीत लिया। प्रियंका पूरी तरह प्यार में डूबी थीं। यहां तक कि
दोनों ने शादी की भी प्लानिंग कर ली थी। प्रिंयका ने बताया कि एक दिन वो बॉब के साथ टीवी देख रही थीं, तभी उनकी किरण आंटी घर आ गईं। ये उनके घर आने का वक्त नहीं था। ये देखकर हड़बड़ाई प्रियंका ने
बॉयफ्रेंड को अपने कमरे में लेजाकर अलमारी में बंद कर दिया। वहीं उनकी आंटी को शक हो चुका था और आते ही उन्होंने गुस्से में प्रियंका से अलमारी खोलने के लिए कहा। बॉब को प्रियंका की अलमारी में
पाकर उनकी आंटी बहुत नाराज हुईं और उनकी मां से शिकायत भी कर दी। बताया जाता है कि इसके कुछ समय बाद ही प्रियंका भारत वापस आ गई थीं। 'बूब जॉब' की सलाह प्रियंका चोपड़ा ने इस पुस्तक में
बताया है कि एक डायरेक्टर ने उन्हें 'बूब जॉब' की सलाह दी थी। हालांकि एक्ट्रेस ने उस मशहूर डायरेक्टर/प्रोड्यूसर के नाम का खुलासा नहीं किया है। प्रियंका चोपड़ा ने बताया है कि 2000 में
मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद उनकी पहली मुलाकात जिस डायरेक्टर से हुई थी, उसने उन्हें 'बूब जॉब' कराने की सलाह दी थी ताकि उनके शरीर का अनुपात सही हो सके। प्रियंका चोपड़ा ने अपनी
पुस्तक में लिखा है, 'कुछ मिनटों की बातचीत के बाद डायरेक्टर ने उन्हें खड़े होने और घूमने के लिए कहा। जब उन्होंने ऐसा किया तो डायरेक्टर ने उन्हें देखने के बाद कहा कि आपको बूब जॉब कराना
चाहिए ताकि उनके शरीर का अनुपात सही हो जाए और वह और बेहतर नजर आएं।' एक्ट्रेस ने अपनी किताब में खुलासा किया है कि डायरेक्टर से मीटिंग के बाद वह काफी हैरान और खुद को छोटा महसूस कर रही थीं।