Play all audios:
Hindi NewsUP NewsUP Agra ATM Machine Cyber Crime 5 lakh 53 thousand looted from Toll Company Account यूपी के आगरा में एटीएम से पैसे निकालने गए एक शख्स के साथ साइबर लूट हुई। टोल कंपनी के खाते
से अपराधियों ने 5.53 लाख रुपये पार कर लिए। इसके लिए एटीएम मशीन में ही गड़बड़ी करके कार्ड को फंसा दिया। Srishti Kunj हिन्दुस्तान टीम, आगराWed, 4 Oct 2023 08:16 AM Share Follow Us on __ आगरा
के राजपुर चुंगी स्थित आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम से रुपये निकालने आए एक व्यक्ति को साइबर अपराधियों ने शिकार बना लिया। एटीएम में गड़बड़ी कर डेबिट कार्ड फंसा दिया। एक युवक ने मदद का झांसा देकर
कॉल सेंटर के नाम पर अपने साथी से बात कराकर कार्ड की जानकारी ले ली। खाते से 5.53 लाख रुपये निकाल लिए। पुलिस का कहना है कि क्लोन डेबिट कार्ड से रकम निकाले जाने की आंशका है। जांच की जा रही है।
शहीद नगर निवासी विनीत शर्मा ने पुलिस को बताया कि वह एक टोल कंपनी में काम करते हैं। कंपनी का चालू खाता सिकंदरा-बोदला मार्ग स्थित आईसीआईसीआई बैंक की शाखा में है। 1 अक्तूबर की दोपहर अपने बहनोई
हेमेंद्र वशिष्ठ को राजपुर चुंगी स्थित बैंक के एटीएम से कुछ धनराशि निकालने के लिए भेजा था। धनराशि निकलने के बाद मशीन में डेबिट कार्ड फंस गया। तभी एक युवक ग्राहक की तरह आ गया। वह कार्ड निकालने
में मदद करने लगा। तभी उसने केबिन में नोटिस बोर्ड पर पेन से लिखे हेल्पलाइन नंबर को अपने फोन से मिलाकर बात करा दी। ये भी पढ़ें: पीलीभीत के इस गांव के लोगों ने बनाया मधुमक्खियों को दोस्त,
जानिए क्यों बात करने वाले ने खुद को बैंक का ग्राहक सेवा प्रतिनिधि बताया। इस पर उन्होंने विश्वास कर लिया। मशीन में लगे कुछ बटन दबाकर और ओटीपी पूछा। कुछ देर बाद कार्ड बाहर आ गया। वह घर चले गए।
बैंक से मैसेज आने पर पता चला कि खाते से 34 बार में 5.53 लाख रुपये निकाल लिए गए। उन्होंने साइबर सेल और थाना ताजगंज में शिकायत की। क्लोन डेबिट कार्ड बनाकर धोखाधड़ी की आशंका पुलिस का कहना है
कि कार्ड पीड़ित के पास ही है। ऐसे में आशंका क्लोन डेबिट कार्ड बनाने की है। इसके लिए मशीन में स्कैनर भी लगाया गया हो सकता है। एटीएम केबिन में आए युवक ने अपने फोन से हेमेंद्र वशिष्ठ की बात
कराई थी। बात करने वाला भी युवक का ही साथी था। उसने कहा था कि कार्ड लगाने वाली जगह के नीचे लगे बटन को दबाओ। दो बार डिलीट का बटन दबाने को कहा। पिन नंबर डालकर दो बार एंटर भी कराया। तब कार्ड
बाहर आ गया। यह मशीन में गड़बड़ी से ही किया जा सकता है। खाते से जो रकम निकली। उसमें ज्यादातर पेट्रोल पंप से कैश कराई गई। एटीएम से भी निकाली गई। पुलिस केबिन में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से
आरोपी की पहचान के प्रयास में लगी है। वहीं पेट्रोल पंपों से भी जानकारी जुटाई जा रही है।