Corona test: कोरोना जांच के लिए एंटीजन, ट्रूनाट और आरटीपीसीआर की सुविधा उपलब्ध

Corona test: कोरोना जांच के लिए एंटीजन, ट्रूनाट और आरटीपीसीआर की सुविधा उपलब्ध

Play all audios:

Loading...

CORONA TEST: शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के शासकीय चिकित्सालयों में निःशुल्क किए जा रहे है टेस्ट। सोमवार को लक्ष्य का 175 प्रतिशत कोरोना टेस्ट हुआ। By AZMAT ALI Edited By: AZMAT ALI Publish


Date: Tue, 06 Apr 2021 04:04:49 PM (IST) Updated Date: Tue, 06 Apr 2021 04:04:49 PM (IST) रायपुर। CORONA TEST: कोरोना संक्रमण के प्रभावी रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए रायपुर जिले में कोरोना की


जांच के साथ साथ टीकाकरण और कांटेक्ट ट्रेसिंग पर जोर दिया जा रहा है। रायपुर जिलें के विभिन्न शासकीय और निजी चिकित्सालयों में एंटीजन, ट्रूनाट और आरटीपीसीआर के माध्यम से कोरोना की लगातार जांच


की जा रही है। सोमवार को 7333 नागरिकों का कोरोना टेस्ट किया गया, जो 4200 कोरोना लक्ष्य का 175 प्रतिशत है। जिले के कालीबाड़ी केंद्र में 1374, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 1154, निजी


चिकित्सालयों में 1081, आयुर्वेदिक टेस्टिंग सेंटर में 944 नागरिकों का कोरोना टेस्ट किया गया। इसी तरह एम्स में 210, जिला चिकित्सालय पंडरी में 260, ई रिक्शा के माध्यम से 455, बीरगांव प्राथमिक


स्वास्थ्य केंद्र में 303 लोंगो की जांच की गई। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना टेस्टिंग को व्यापकता से बढ़ावा दिया गया है। विकासखंडवार आंरग में 298, अभनपुर में 622, धरसीवां में 392


और तिल्दा में 237 नागरिकों का टेस्ट किया गया। जिले के सभी शासकीय चिकित्सालयों में जांच की सुविधा निः शुल्क उपलब्ध है। जिले में कुल जांच में से 4250 एंटीजन, 603 ट्रूनाट और 2477 आरटीपीसीआर


जांच की गई। यह उल्लेखनीय है कि जिलें के विकासखंडों में स्थित सामुदासिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ साथ विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, मोबाइल युनिट अभनपुर, सिविल हास्पिटल माना, शहरी


क्षे़त्रों के विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और विभिन्न निजी चिकित्सालयों, रेलवे हास्पिटल, ईएसआईसी हास्प्टिल में भी कोरोना जांच की सुविधा है।